CAT 2022 की परीक्षा का इंतज़ार कर रहे लाखों विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, देशभर के जाने माने मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम में प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इच्छुक उम्मीदवार CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि आप कैट परीक्षा 2022 में बैठने वाले हैं, तो आपको कैट की परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें और परीक्षा की तैयारी करने के तरीके के बारे में जरूर पता होना चाहिए. तो आइये एडमिशन से लेकर रिजल्ट तक की समस्त जानकारी जानते हैं.
Cat 2022 की परीक्षा कब होगी (Cat 2022 Examination Date)
मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कैट 2022 की परीक्षा 27 नवम्बर 2022 को होने की सम्भावना जताई जा रही है.
CAT 2022 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तारीख (Cat 2022 Registration Date)
कैट परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि इसमें रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया 3 अगस्त 2022 से शुरू की जाएगी. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 23 सितम्बर 2022 तय की गयी है.
कब जारी होगा एडमिट कार्ड (Cat 2022 Admit Card Date)
कैट परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड 26 अक्टूबर 2022 को जारी किया जायेगा. जिसके लिए विद्यार्थियों को आईआईएम की अधिकारिक लिंक पर विजिट कर डाउनलोड करना होगा.
इसे पढ़िए - DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हुआ आसान, लॉन्च किया चैटबॉट
CAT 2022 परीक्षा के रिजल्ट कब जारी होंगे (Cat 2022 Result Date)
वहीं कैट 2022 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के परिणाम अगले साल की जनवरी 2023 माह के पहले हफ्ते में जारी जाएगा.
Cat परीक्षा 2022 आवेदन प्रक्रिया (Cat 2022 Registration Process)
-
आवेदन करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को CAT की अधिकारिक लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपके सामने एक नया एप्लीकेशन फॉर्म का पेज खुल जायेगा, जिसमें पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ को सही से भरना होगा. जैसे विद्यार्थी का नाम, पता, फ़ोन नंबर एवं हस्ताक्षर किये हुए पास पोर्ट साइज फोटो आदि.
-
इसके बाद आपके ई-मेल पर एक यूज़र आईडी आयेगा, जिसको आपको संभलकर रखना होगा.
-
इसके बाद अपनी पसंदीदा शहर के विकल्प को चुन सकते हैं.
कैट परीक्षा 2022 आवेदन शुल्क ( Registration Fee)
-
जो विद्यार्थी सामान्य श्रेणी में आते हैं, उनको 2000 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा.
-
इसके अलावा जो विद्यार्थी अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति में आते हैं, उनको आवेदन शुल्क 1000 रुपए भरना होगा.