देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार जारी है. अब तक लगभग 11 लाख मामले सामने आ चुके हैं. खबरों की मानें, तो दुनियाभर में लगभग 1 करोड़ 40 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं. सभी लोगों को उम्मीद है कि बस जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बन जाए. अब सवाल उठता है कि आखिरकार इस महामारी की वैक्सीन कब तक आएगी. वैसे रोजाना कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. इस दौरान दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) से भी बड़ी खबर आ रही है. खबरों की मानें, तो दिल्ली एम्स में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल हो रहा है. यह ट्रायल लगभग 100 लोगों पर किया जा रहा है. माना जा रहा है कि यह देश में अब तक का सबसे बड़ा मानवीय परीक्षण होगा. आपको बता दें कि दिल्ली एम्स में वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल हो रहा है. इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के फेस वन को दिल्ली एम्स की कमेटी ने मंजूरी दे दी थी. जानकारी के मुताबिक, इस वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए 10 घंटे के अंदर 1 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
कॉल और मेल से ट्रायल के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन
दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों को एनरोलमेंट की अनुमति दी गई है. इस वैक्सिंग को लेकर अन्य 12 सेंटरों पर पहले ही परीक्षण शुरू कर दिया है. एम्स के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय की मानें, तो कोई भी व्य़क्ति 07428847499 नंबर पर कॉल करके ह्यूमन ट्रायल के लिए अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं. इसके अलावा ctaiims.covid19@gmail.com पर मेल कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: Covid-19 New Symptoms: ज़रूर जानिए कोविड-19 के नए 11 लक्षण, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की सूची
वैक्सीन ट्रायल के लिए शर्तें
-
यह ट्रायल 18 साल से ऊपर और 55 साल से कम उम्र के लोग ही किया जाएगा.
-
व्यक्ति का पहले कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.
-
इसके साथ ही लीवर, बीपी, खून और किडनी समेत तमाम टेस्ट में किए जाएंगे.
-
अगर व्यक्ति स्वस्थ पाया गया, तो वैक्सीन का डोज दिया जाएगा.
ऐसे होता है मानवीय परीक्षण
-
लोगों को परीक्षण के लिए जानकारी दी जाती है.
-
अच्छी इच्छा से लोग परीक्षण के लिए आ सकते हैं.
-
जिस बीमारी का परीक्षण है, व्यक्ति उससे संक्रमित नहीं होना चाहिए.
-
वॉलेंटियर पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए.
-
मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना चाहिए.
-
इस दौरान कई नियमों को मानना होता है.
ये खबर भी पढ़ें: Coronavirus Drug: रशिया में बनी कोरोना की नई दवा 'कोरोनाविर', क्या इससे होगा वायरस का खात्मा?