नवरात्रि से त्यौहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान वाहन निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट का पिटारा खोल रखा है. इसके चलते ही जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने कारों के विस्तृत रेंज पर भारी छूट की घोषणा की है.
ग्राहक इस ऑफर के तहत सबसे सस्ती कार होंडा अमेज खरीद सकते हैं. इसके साथ ही होंडा सिटी और WR-V जैसे सभी मॉडल शामिल हैं. तो चलिए आपको इन कारों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में बताते हैं.
Honda Amaze (2021)
होंडा की सबसे सस्ती कार अमेज है, जिसके नए मॉडल (2021) पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि ग्राहक इस कार की खरीद पर 5 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस जीत सकते हैं. इसके साथ ही 9 हजार रुपए तक के एक्सचेंज बोनस की सुविधा मिल रही है. इतना ही नहीं ग्राहकों को 4 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. यानि इस तरह ग्राहक पूरे 18 हजार रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं.
Honda City (5th Gen)
होंडा की मशहूर सेडान कार सिटी पर भारी छूट दी जा रही है. यह छूट चौथे और पांचवे, दोनों जेनरेशन के मॉडल पर मिल रही है. बता दें कि ग्राहकों को लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल की खरीद पर 53,505 रुपए तक का लाभ होगा. इस ऑफर में 20 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा या फिर 21,505 रुपए तक का एक्सेसरीज बेनिफिट्स की सुविधा मिलेगी. ग्राहक इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं. इसमें 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, तो वहीं 5 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस और 8 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
ये खबर भी पढ़ें: Honda Bikes: होंडा कंपनी की शानदार बाइक 1.90 लाख रुपए की कीमत में हुई लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास
इस समय होंडा सिटी के चौथे जेनरेशन मॉडल की भी बिक्री हो रही है. इस कार की खरीद पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि इस कार की खरीद पर 5 हजार रुपए का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. वहीं, 9 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 8 हजार रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि ये ऑफर सिटी के सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध है.
Honda WR-V
ग्राहक को डब्ल्यूआर-वी की खरीद पर भी भारी छूट दी जा रही है. इस एसयूवी की खरीद पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, करीब 12,158 रुपए तक की कीमत का एक्सेसरीज और 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. इसके साथ ही होंडा 5 हजार रुपए लॉयल्टी बोनस भी दे रही है.