देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की एक अलग पहचान है. ये कंपनी देश के सभी वर्गों के लिए बाइक बनाती है और समय-समय पर कम बजट वाले ग्राहकों के लिए बाइक पेश करती रहती है.
इसी क्रम में एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ग्राहकों के लिए Hero HF 100 बाइक पेश की है. अगर आप सोच रहे हैं कि हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की ये सस्ती बाइक खास नहीं है, तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं, क्योंकि ये बाइक महंगी बाइक के मुकाबले बहुत बेहतर है. तो आइए आपको इस बाइक के बारे में सबकुछ बताते हैं.
हीरो एचएफ 100 बाइक की कीमत (Hero HF 100 bike price)
बहुत ही खास बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत मात्र 49,500 रुपए तय की है. इस बाइक को आप बहुत आसानी से खरीद सकते हैं.
HF 100 बाइक में मिलेगा बेहतर माइलेज (HF 100 bike will get better mileage)
कंपनी का दावा है कि HF 100 बाइक दूसरी बाइक के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस बाइक का पिकअप भी दूसरी बाइक्स के मुकाबले 6 प्रतिशत बेहतर है.
HF 100 बाइक के फीचर्स (Features of HF 100 Bike)
-
इस बाइक में पूर्व मॉडल की तरह प्रीमियम फीचर्स नहीं है.
-
मेटल ग्रैब रेल के साथ ब्लैक थीम पर तैयार एग्जॉस्ट और क्रैश गार्ड दिए गए है.
-
एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है, जो इसके कीमत के हिसाब इसे बेहतर बनाते हैं.
-
इस बाइक में 2cc की क्षमता के सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है, जो कि 8.36PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
-
बाइक में फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक भी दे रही है, जो परफॉरमेंस और माइलेज को बेहतर बनाती है.
-
Deluxe मॉडल के 9 . 6 लीटर के मुकाबले 1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है.
-
बाइक का कुल वजन 110 किलोग्राम है.
-
इस बाइक में 805mm की सीट के साथ 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
-
मार्केट में इस बाइक का मुकाबला Bajaj की CT100 से होगा.