आप सभी ने हेल्पलाइन सेवा के बारे में जरूर सुना होगा. ये हेल्पलाइन सेवा स्वास्थ्य, आपदा, चाइल्ड, महिला, कस्टमर केयर और किसान आदि के लिए प्रदान की जाती है. मगर कर्नाटक सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत अब गाय-भैंस समेत अन्य तरह के मवेशियों के लिए भी 24x7 हेल्पलाइन सेवा प्रदान की गई है. इसके तहत कर्नाटक में मवेशियों के लिए पहला ‘वॉररूम’ बनाया गया है.
पशु कल्याण वॉररूम की शुरुआत
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पशु कल्याण वॉररूम की शुरुआत की है. इसके जरिए दूध उत्पादन, डेयरी प्रॉडक्ट्स, पशुपालकों तक पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही मवेशियों के स्वास्थ्य व उत्पादकता में सुधार किया जा सकेगा. इसके अलावा राज्य सरकार बीमारी, प्राकृतिक आपदा, मानव जनित नुकसान और क्रूरता जैसे मामलों में मवेशियों को सुरक्षा प्रदान करेगी.
हफ्ते के सातों दिन काम करेगी हेल्पलाइन
राज्य सरकार द्वारा बनाया गया वॉररूम पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा आयुक्तालय (CAHVS) में स्थापित किया गया है. इस वॉररूम को लगभग 45 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है. खास बात यह है कि यह हेल्पलाइन हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे काम करेगी.
सोशल मीडिया से कर सकेंगे शिकायत और सवाल
अगर किसी को पशुओं के संबिधत शिकायत और सवाल करने हैं, तो वह पशु कल्याण हेल्पलाइन में टेलीफोन के अलावा, वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ईमेल की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही पशुओं से जुड़े मसलों पर सुझाव प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं, दैनिक आधार पर विभाग की वेवसाइट पर आंकड़े भी प्रकाशित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का कहना है कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में पशुपालन अहम योगदान है. ऐसे में वॉररूम से दुग्धपालकों और पशुपालकों की समस्या का समाधान होगा. इसके साथ ही व्यवसाय में तेजी आएगी.