Titar Farming: किसानों के लिए है बेहद फायदेमंद तीतर पालन, कम लागत में होगी मोटी कमाई ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा बढ़ा, 7.5% अधिक हुई बुवाई, बंपर उत्पादन होने का अनुमान Rural Business Idea: गांव में रहकर शुरू करें कम बजट के व्यवसाय, होगी हर महीने लाखों की कमाई आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 9 November, 2021 5:38 PM IST
Punjab Farmers

चुनावी मौसम आते ही हर तरफ जनता और ख़ास कर किसानों के लिए वादे और मुनाफे की बातें  होने लगती है. चुनावी मंच से हर पार्टियां जनता के हित में काम करने के लिए सदैव तत्पर दिखाई देती हैं. कुछ ऐसा ही मौसम अभी पंजाब में देखने को मिल रहा है. चुनाव से पहले पंजाब के किसानों को पेंशन स्कीम (Kisan Pension Scheme) का तोहफा मिल सकता है.

आपको बता दें कि सरकार 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को 2000 रुपये प्रति माह पेंशन देने पर विचार कर रही है. जिसके तहत बुजुर्ग किसानों का सर्वे भी शुरू करवा दिया है, ताकि पता चल सके कि 60 वर्ष से अधिक आयु के कितने किसान हैं. सर्वे पूरा होने के बाद खर्च को देखते हुए सरकार इस पर फैसला करेगी.

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा अगर किसानों (Farmers) को आर्थिक तौर पर मजबूत करना है तो जरुरी है की हम उनके लिए भी कुछ सोचें. अगर अन्य वर्गों को पेंशन जैसी सुविधाएं मिल सकती हैं तो किसानों को क्यों नहीं. सरकार बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने के लिए एक कमेटी गठित करने जा रही है. इसमें वित्त, कृषि विभाग के अधिकारी, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और किसान संगठनों के नेता शामिल होंगे.

बुजुर्ग किसानों को मिल सकता है आर्थिक मदद (Elderly farmers can get financial help)

कृषि अर्थशास्त्री देविंदर शर्मा की अगर बात करें तो यह बहुत अच्छा कदम है जो सरकार द्वारा उठाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की दूसरे राज्यों को भी इस तरह की पहल करनी चाहिए ताकि बुजुर्ग किसानों को खेतों में अनावश्यक ना जाना पड़े और इससे उनका भी भला हो सके.

पंजाब सरकार इस पर काम कर रही है, जिसमें लाभार्थी किसानों को इस योजना का लाभ सरकार द्वारा नहीं दिया जाएगा. दूसरे देशों की बात करें तो यूरोप में 55 साल से अधिक उम्र के किसानों को पैसा मिलता है. इसको मद्देनजर भारत में भी ऐसी पहल सरकार द्वारा की जानी चाहिए. पंजाब में इसे लागू होने के बाद दूसरे राज्यों पर भी ऐसा करने का दबाव बढ़ेगा.

क्या है किसान मानधन स्कीम ? (What is Kisan Maandhan Scheme?)

केंद्र सरकार ने भी बुजुर्ग किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के नाम से पेंशन स्कीम (PM Kisan Mandhan Yojana) लागू की हुई है. केंद्र  इसमें किसानों को उम्र के हिसाब से 55 से लेकर 200 रुपये प्रतिमाह तक प्रीमियम देना होता है. इतना ही नहीं बीमा प्रीमियम (Insurance Premium) केंद्र सरकार जमा करती है. किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को झारखंड में एक किसान कार्यक्रम के दौरान इसकी शुरुआत की थी. अब तक 21.40 लाख किसान इसमें शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें: SBI ग्राहकों को सिर्फ 28 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे?

इस योजना के तहत 18 से 40 साल तक की उम्र के किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे अधिक उम्र के किसान इसका लाभ नहीं ले सकते.

यानी केंद्र सरकार की पेंशन पाने के लिए किसी किसान को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 42 साल प्रीमियम भरना होगा. इसलिए मानधन योजना के लिए किसानों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. जबकि मानधन योजना का प्रबंधन भारतीय जीवन निगम कर रहा है.

English Summary: Government will give pension up to 24 thousand rupees annually to the farmers
Published on: 09 November 2021, 05:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now