Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 16 February, 2021 3:39 PM IST
Cow Dung Paint

देश के हर गांव में रहने वाले लोगों का भविष्य बेहतर बन सके, साथ ही उनकी आमदनी में इजाफ़ा हो सके, इसके लिए कुछ दिनों पहले सरकार की तरफ से एक अहम पहल शुरू की गई थी. दरअसल, कुछ दिन पहले केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) द्वारा गोबर से बना पेंट लॉन्च किया गया था.

इसी कड़ी में अब नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) गोबर से पेंट (Cow Dung Paint) बनाने की फैक्ट्री खुलवाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय (MSME Ministry) एक खास प्लान तैयार कर रहा है. खास प्लान यह है कि सरकार की तरफ से गोबर से पेंट बनाने की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है. आइए आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देते हैं.

फैक्ट्री खुलवाने का उद्देश्य

मंत्रालय का कहना है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी का सपना साकार हुआ, तो हर गांव में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे. इससे शहरों की तरफ हो रहे पलायन की समस्या खत्म हो पाएगी.

फैक्ट्री बनाने में लागत

गोबर से पेंट बनाने के लिए एक फैक्ट्री खोलने में लगभग 15 लाख रुपए तक का खर्च आएगा. गडकरी का मानना है कि गोबर से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च होने के बाद इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है.

ट्रेनिंग की व्यवस्था

अभी जयपुर में गोबर से पेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसकी ट्रेनिंग लेने के लिए इतने आवेदन आए हैं कि सबको ट्रेनिंग दे पाना संभव नहीं है, इसलिए अभी सिर्फ 350 लोग वेटिंग लिस्ट में शामिल हैं. इसकी ट्रेनिंग 5 से 7 सात दिनों की होगी. इसके अलावा ट्रेनिंग सुविधा बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेनिंग लेकर गोबर से पेंट बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर सकें.

गोबर से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च

आपको बता दें, कि बीते 12 जनवरी, 2021 को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की तरफ से तैयार गोबर से बना प्राकृतिक पेंट लॉन्च किया था. यह पेंट इकोफ्रेंडली है, जो कि पहला ऐसा पेंट है, जो विष-रहित है, साथ फफूंद-रोधी, जीवाणु-रोधी गुणों वाला है. गाय के गोबर से बने और भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित यह पेंट गंधहीन है. बाजार में यह दो रूपों में उपलब्ध है पहला डिस्टेंपर और दूसरा प्लास्टिक इम्यूलेशन पेंट.

किसानों की बढ़ेगी कमाई

गाय के गोबर से पेंट बनाकर बेचने के बाद गांवों में गोबर की खरीद भी बढ़ेगी. बताया जा रहा है कि सिर्फ एक मवेशी के गोबर से किसान हर साल 30 हजार रुपए कमा सकेगा. बता दें कि अभी तक किसान गोबर का सिर्फ खेतों में खाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन, गांव में पेंट की फैक्ट्रियां खुलने के बाद गोबर की खरीद का भी एक तंत्र बन जाएगा. इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.

English Summary: Government is training to make paint from cow dung
Published on: 16 February 2021, 03:47 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now