देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 4 March, 2021 10:17 AM IST
Ujjwala Scheme

मोदी सरकार ने आम जनता के लिए एक खास योजना तैयार की है. दरअसल, सरकार की तरफ से अगले 2 साल में देश के लोगों को 1 करोड़ फ्री एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके लिए सरकार की तरफ से जरूरी तैयारियां भी की जा रही हैं. सरकार का लक्ष्य है कि देश में हर घर में एलपीजी कनेक्शन हो.

इसके लिए सरकार द्वारा उज्ज्वला जैसी योजना भी चलाई जा रही है. इसके तहत अगले 2 साल में 1 करोड़ फ्री एलपीजी कनेक्शन बांटे जाएंगे. इसके लिए नियमों में बदलाव करने की भी तैयारी की जा रही है.

नए नियम की मानें, तो सरकार कम से कम दस्तावेज में एलपीजी कनेक्शन देने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि अब बिना निवास प्रमाण पत्र के भी एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे. अभी तक एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र अहम दस्तावेज होता है. इसके बिना एलपीजी सिलेंडर लेना मुश्किल है. मगर  सबके पास यह प्रमाण पत्र नहीं होता, अधिकतर गांव के लोगों को इसे बनवाने में काफी मुश्किल होती है. ऐसे में सरकारा बिना निवास प्रमाण के कनेक्शन देने पर विचार कर रही है.

3 डीलर से लें सिलेंडर

अब ग्राहक को यह सुविधा दी जाएगी कि वह एक साथ 3 डीलर से गैस बुक कर सकेंगे. अक्सर एक डीलर के साथ एलपीजी मिलने में समस्या होती है. इसके साथ ही नंबर लगाने के बावजूद भी जल्दी सिलेंडर नहीं मिल पाता है. ऐसे में ग्राहक अपने पड़ोस के 3 डीलरों से एक ही पासबुक के जरिए गैस ले सकेंगे.

बांटे जाएंगे 1 करोड़ नए कनेक्शन

हाल में जारी हुए बजट में सरकार द्वारा ऐलान किया गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUJ) के तहत 1 करोड़ एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में बांटे जाएंगे. फिलाहल, बजट में इसके लिए अलग से आवंटन का प्रावधान नहीं किया गया है, क्योंकि अभी इस पर जो सब्सिडी मिल रही है, उससे कनेक्शन बांटने का काम आसानी से पूरा हो जाएगा. अभी अनुमान लगाया गया है कि कितने लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है, तो इसका हिसाब 1 करोड़ के आस-पास बैठता है.

जानकारी के लिए बता दें कि जब से उज्ज्वला योजना शुरू हुई है, तब से बिना एलपीजी कनेक्शन वाले लोगों की संख्या काफी कम रह गई है. अभी 29 करोड़ लोगों को कनेक्शन दिया गया है. इसमें 1 करोड़ लोग और जोड़ दिए जाएंगे, तो लगभग 100 प्रतिशत तक सिलेंडर वितरण का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद बाकी लोगों के लिए कनेक्शन देने की तैयारी शुरू की जाएगी.

सरकार की तरफ से प्रदेश के गैस वितरण रिटेलर को उज्ज्वला योजना के तहत 1600 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है. इसके जरिए लोगों को फ्री कनेक्शन दिया जाता है. इसके अलावा सब्सिडी के जरिए सिलेंडर की सिक्योरिटी फीस और फिटिंग चार्ज को माफ किया जाता है.

English Summary: Government is changing the rules regarding LPG connection
Published on: 04 March 2021, 10:32 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now