अगर आपने अपना खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुलवा रखा है, तो आपके लिए यह लेख पढ़ना बेहद जरूरी है. दरअसल, पीएनबी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम्स लेकर आता रहता है.
ऐसे में आज हम आपको पीएनबी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप हर महीने एक छोटी सी रकम जमा करके पूरे 6 लाख रुपये का फायदा उठा सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि कैसे इस स्कीम का लाभ मिलेगा?
पीएनबी बैंक से मिलता है 4 लाख रूपए का लाभ (PNB Bank Gets A Profit Of Rs 4 Lakh)
बैंक की दो सरकारी योजना हैं, जिनका नाम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) हैं. यह योजना ऐसी हैं, जिनमें कम निवेश कर लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप 4 लाख रूपए का लाभ उठा सकते हैं, तो आपको इन दोनों में से कोई एक योजना का चयन करना होगा. जानकारी के लिए बता दें कि पीएनबी की इन दोनों योजनाओं में ग्राहक को मात्र 342 रूपए सालाना जमा करना होता है
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में लाभार्थी को हर साल 330 रूपए का प्रीमियम भरना होता है. जिसके तहत लाभार्थी को जीवन बीमा मिलता है. इसके बाद बीमा होने का बाद खाताधारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख रुपये मिलते हैं. यह राशि खाता धारक के बैंक खाते से ईसीएस के माध्यम से ली जाती है.
इस खबर को भी पढ़ें - SBI ग्राहकों को सिर्फ 28 रुपए जमा करने पर मिलेंगे 4 लाख, जानिए कैसे?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Prime Minister's Suraksha Bima Yojana)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें कम प्रीमियम भरने पर जीवन बीमा प्रदान करता है. इस स्कीम में मात्र 12 रुपये में 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है.
जन धन खाताधारकों को मिलेंगे 2 लाख रुपए (Jan Dhan Account Holders will get Rs 2 lakh)
जन धन खाता स्कीम में ग्राहक को 2 लाख रुपये तक के दुर्घटना बीमा कवर की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)
यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसमें कम निवेश में पेंशन की गारंटी प्रदान की जाती है. इसके तहत सरकार 1000 से 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन की गारंटी देती है. ग्राहक इस योजना लाभ उठाने के लिए 40 बर्ष की आयु तक आवेदन कर सकता है.