आप रोजाना जब अखबार पढ़ते हैं तो बहुत सारी नामचीन हस्तियों की तस्वीरों से रूबरू होते हैं। लेकिन इतने सारी हस्तियों के चेहरे अचानक में पहचानना मुश्किल होता है। आप…
भेड़ पालन में कुल खर्चा (Cost of sheep farming)
वहीं, भेड़ पालन के संदर्भ में लगने वाले खर्च की बात करें, तो असल में भेड़ की कीमत मुख्यत: उनकी नस्लों पर निर्भर करती है, लेकिन भेड़ खरीदने में औसतन 5 से 10 हजार रूपए का खर्चा आता है, तो ऐसे में आप देख सकते हैं कि कम पूंजी में यह भेड़ पालन शुरू कर सकते हैं.
भेड़ पालन में मुनाफा (Profit of sheep farming)
भेड़ पालन से प्राप्त होने वाले मुनाफे की बात करें, तो इससे पहले आपको उन सभी स्रोतों के बारे में जानने होगा, जिनसे आप आय प्राप्त कर सकते हैं. देखिए, भेड़ पालन से आप विभिन्न प्रकार से आय प्राप्त कर सकते हैं. मसलन, मीट, ऊन व खाद. वैज्ञानिक लीला राम गुर्जर के मुताबिक, भेड़ के द्वारा प्राप्त होने वाला मल खेतीबाड़ी में खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
भेड़ के मल से बनने वाला खाद जमीन की उर्वरक शक्ति को बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं. इनके द्वारा प्राप्त होने वाला खाद खेत के उर्वरक शक्ति को बढ़ाने की दिशा में कारगर साबित हो सकता है, जिसको ध्यान में रखते हुए इनकी अच्छी खासी डिमांड मार्केट में रहती है, जिससे हमारे पशुपालक अच्छा खासा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं.
भेड़ पालन के फायदे (Benefits of Sheep Farming)
वहीं, अगर भेड़ पालन के फायदे की बात करें, तो इसके बहुत सारे फायदे हैं, जो अन्य पुशपालन में नहीं पाए जाते हैं.
पहला: भेड़ पालन को किसी भी मौसम में किया जा सकता है. आप वर्ष के 12 माह इनका पालन कर सकते हैं.
दूसरा: भेड़ पालन से आय प्राप्त करने के बहुत सारे स्रोत होते हैं, जो आमतौर पर किसी अन्य पशुपालन से नहीं प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं. मसलन, आप इसका खाद बनाकर भी आय प्राप्त कर सकते हैं. इसका दूध बेचकर भी आप आय प्राप्त कर सकते हैं. मार्केट में सबसे ज्यादा भेड़ के मांस की डिमांड बनी रहती है. सर्दी के मौसम में आप इससे ऊन भी प्राप्त कर सकते हैं.
तीसरा: भेड़ पालन से प्राप्त होने वाले खाद से मिट्टी की उर्वरक शक्ति को बढ़ाने की दिशा में बेहद कारगर होते हैं.
कुछ भेड़ों के नस्लों के नाम (Names of some sheep breeds)
गुद्दी, मुजफ्फरनगरी, जालौनी, रामपुर बुशायर, पूंछी, करनाहा, चांगथांगी, बुनपाला, कश्मीर मेरिनो, पुगल तिब्बत, ऐसे करके भेड़ की तकरीबन 48 भेड़ों की नस्लें मौजूद हैं.
वैज्ञानिक का नाम - लीला राम गुर्जर
नंबर - 01437220155
English Summary: full information of Sheep farming
Published on: 27 March 2021, 10:37 AM IST
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
Donate now