देश में बढ़ रही महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस बार महंगाई ने सब्जियों पर अपना कब्जा जमा रखा है, जिसके चलते बाजार में सब्जियों की कीमत दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. हमारे देश के ज्यादातर युवा बेरोजगार हैं. देश में महंगाई तो निरंतर बढ़ रही है, लेकिन आम जनता की तनख्वाह में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है.
आपको बता दें कि इसका प्रमुख कारण देश में हो रही बारिश को भी बताया जा रहा है. यदि आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोत्तरी करता है, तो लोगों को और मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
सब्जियां हुईं और महंगी
बीते कुछ दिनों से सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. बाजार में सब्जियों की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि आम जनता को खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा है. जहां एक आदमी एक किलो सब्जी लेता था, अब वह केवल आधा किलो या पावभर ही खरीद पा रहा है.
जानें क्या है कीमत
बाजार में इस सीजन मिलने वाली सब्जियों की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है.
परवल 70-80
भिंडी 50 +
शिमला मिर्च 140+
लौकी 40-50
तोराई 40-50
आलू 30 -25
टमाटर 30- 40
कद्दू 50-60
नींबू 80 +
यह भी पढ़ें : जानें क्या है #Har Ghar Tiranga अभियान? पढ़िए इसका मकसद और ब्लू प्रिंट
आटे के भाव भी बढ़े
सब्जियों ने जो कसर छोड़ी थी, वह अब आटे में टैक्स लगने से पूरी हो गई. बता दें कि पहले आटे में टैक्स नहीं लगता था, लेकिन हाल ही में वित्तीय मंत्री ने आटा दूध समेत कई अन्य खाद्य पदार्थों में टैक्स लगाने का ऐलान किया है. टैक्स लगने से आटे की कीमत में इजाफा हो गया, जिसका बोझ अब आम जनता के सर पड़ गया है. आपको बता दें कि इस साल आटे की कीमत 9.15 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं.