NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 4 October, 2022 12:04 PM IST
Farmers will benefit from the use of straw, know the right way

खरीफ फसल में धान की कटाई के बाद खेत में बची हुई पराली को ही पुआल कहा जाता है. देश के ज्यादातर किसान भाई पराली को बड़ी मात्रा में जलाते हैं, जिससे ना सिर्फ वातावरण प्रदूषित होता है बल्कि मृदा की उर्वरक क्षमता भी कम होती चली जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसान धान के पुआल को ना जलाते हुए उससे पैसे भी कमा सकते हैं.

एक तो पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा और दूसरा किसानों की आय में भी वृद्धि होगी. तो आइए जानते हैं कि पुआल के इस्तेमाल का सही तरीका क्या है और इसे किसानों को कैसे फायदा मिलेगा.

पुआल का उपयोग (use of straw)

आपको बता दें कि पुआल का उपयोग परंपरागत तौर पर मवेशियों के चारे से लेकर बिछावन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा फूस का छप्पर भी बनाया जाता है. देखा जाए तो पुआल बिजली उत्पादन, कागज निर्माण और फाइबर बोर्ड आदि कई बेहतरीन कार्य में इसका इस्तेमाल किया जाता है. आज के समय में नई तकनीकों की मदद से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के छात्रों ने पुआल से कप और प्लेट का भी निर्माण किया है. पुआल से किसान बेहतर किस्म की कंपोस्ट खाद को भी तैयार कर सकते हैं.

लेकिन आज के इस आधुनिक समय में किसानों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह खेत में पुआल को लंबे समय तक छोड़ सकें. ताकि बाद में खेत की अच्छे से जुताई कर उसे मिट्टी में मिला दिया जाए. बल्कि किसान इन्हें जलाना सही समझते हैं. जो गलत है. किसानों का यह भी कहना है कि आर्थिक हालात ऐसे नहीं हैं कि पुआल को समुचित उपयोग में ला सकें. 

पराली को लेकर सरकार की मदद (Government help for straw)

पुआल को बॉयोमास बिजली उत्पादकों, फाइबर बोर्ड निर्माताओं, पेपर मिल और पशु चारे के लिए सरकार को भी आगे आ कर इनकी मदद करने की जरुरत है. ताकि किसान भाई जो पराली को जलाना ही एक मात्र विकल्प समझते हैं वो इनका बेहतर इस्तेमाल कर सकें और साथ ही पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकें.

ये भी पढ़ें: पराली का बिजनेस शुरू करके 1 साल में कमाए लाखों रुपए, जानिए कैसे?

सरकार को पुआल के समुचित तकनीक के विकास व अन्य साधनों की तुलना में सस्ता बनाने का लक्ष्य रखना चाहिए. देश में कच्चे माल के तौर पर पुआल के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए. इसके लिए किसानों को जागरूक भी किया जाना चाहिए.

English Summary: Farmers will benefit from the use of straw, know the right way
Published on: 04 October 2022, 12:10 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now