किसानों के लिए खेती से जुड़े सभी कार्यों को आसान बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई तरह की तकनीक विकसित करती हैं. इसी कड़ी में खेती-बाड़ी में कृषि यन्त्रों का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है. कृषि यंत्र की सहायता से किसान खेती के कार्य को आसानी से कर सकते है.
इसलिए हाल ही में पंजाब के कृषि मंत्री, सरदार रणदीप सिंह नाभा ने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए आयोजित फार्म एक्सपो के दौरान "फार्म मशीनरी ऐप" लॉन्च किया है. इसके अलावा उन्होंने पीएयू द्वारा संकलित अगले पांच वर्षों के लिए पंजाब कृषि विजन सीडी भी जारी की है.
इसी कड़ी में उन्होंने देश को खाद्य सुरक्षित बनाने और किसानों, कृषि महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को कोरोना के दौरान आईसीटी उपकरणों के माध्यम से कृषि में नवीनतम विकास को लेकर सराहना की. उन्होंने कहा कि फार्म मशीनरी ऐप किराए पर कृषि यंत्र लेने में मदद करेगा. इसके साथ ही छोटे और सीमांत किसानों को लाभान्वित करेगा.
इस खबर को भी पढें - Agricultute App: खेती को आसान बनाने के लिए डाउनलोड करें ये एग्रीकल्चर ऐप्स, मिलेगी हर पल की सटीक जानकारी
ऐप के लाभ और महत्व (Benefits And Importance Of The App)
विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ जे एस महल ने ऐप के लाभों और महत्व को साझा करते हुए कहा कि पंजाब के 65 प्रतिशत से अधिक किसानों के पास 5 एकड़ से कम जमीन है. वे कृषि मशीनरी का खर्च नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह ऐप मशीनरी चाहने वाले किसानों और कृषि मशीनरी की कस्टम हायरिंग में लगे किसानों के बीच की खाई को पाट देगा. यह किसानों को कृषि मशीनरी मालिकों से जोड़ेगा, जो इस तकनीक के माध्यम से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.