फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 21 June, 2021 3:50 PM IST
Money

विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार समय-समय पर प्रतियोगिताएं आयोजित करती हैं. अब तंबाकू के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के लिए केंद्र सरकार शार्ट फिल्म मेकिंग कांटेस्ट आयोजित करने जा रही है. जिसके तहत 2 लाख रूपए जीतने का मौका मिल रहा है. यह प्रतियोगिता World No-Tobacco Day (विश्व तम्बाकू निषेध दिवस) के मौके पर आयोजित की जा रही है. तो आइए जानते हैं इस प्रतियोगिता के बारे में पूरी जानकारी-

30 जून अंतिम तारीख

प्रतियोगिता के लिए आपको 30 से 60 सेकंड की शार्ट फिल्म सबमिट करना होगी. इसके लिए आपको एक ऐसी शॉर्ट फिल्म बनानी होगी जो लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक करती हो. बता दें कि इस शॉर्ट फिल्म को सबमिट करने की अंतिम तरीख 30 जून है. 

इस सब्जेक्ट पर बनाये शॉर्ट फिल्म

यह शॉर्ट फिल्म ऐसे सब्जेक्ट पर हो जिससे लोग तंबाकू छोड़ने के प्रति प्रेरित हों. खासतौर पर युवाओं को तंबाकू से होने वाले नुकसान से अवगत कराना है, ताकि वह तंबाकू छोड़ने के लिए आगे आए. साथ ही शार्ट फिल्म प्रभावी तंबाकू नियंत्रण नीति का समर्थन तथा पालन करती हो, जिससे तंबाकूउपयोगकर्ता की संख्या को कम किया जा सकें.

2 लाख रूपए जीतने का मौका

इस प्रतियोगिता के तहत तीन बड़े पुरस्कार जीतने का मौका दिया जा रहा है. पहला पुरस्कार 2 लाख रूपए का है. दूसरा पुरस्कार 1.5 लाख रूपए का रखा गया है. वहीं 10 प्रतिभागियों को 10-10 हजार रूपए के सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

https://www.mygov.in/task/short-film-making-contest  

कौन हिस्सा ले सकता है

इस कॉम्पिटिशन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कर्मचारियों और उनके रिलेटिव को छोड़कर देश के वे सभी नागरिक हिस्सा ले सकते हैं जिनकी आयु 18 साल से अधिक हो. यानी 31 मई, 2003 या इससे पहले जन्म लेने वाला इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है.

5 लाख रूपए जीतने का मौका

इससे पहले केंद्र सरकार ने इनोवेटिव फ्लश सिस्टम डिजाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की है जिसमें हिस्सा लेने की अंतिम तारीख 25 जून, 2021 है. इस प्रतियोगिता के लिए पहला ईनाम 5 लाख रूपए का रखा गया है. इस चैलेंज का मकसद टाॅयलेट का हाइजिन और साफसुथरा बनाना है. वहीं टाॅयलेट के लिए ऐसा फ्लश सिस्टम हो जिससे पानी की अधिक से अधिक बचत हो सकें. इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 5 जुलाई, 2021 को आएगा. प्रतियोगिता में वे स्टार्टअप हिस्सा ले सकते हैं जो उद्योग एवं आंतरिक व्यापार के तहत पंजीकृत है लेकिन शैक्षणिक संस्थान के स्टार्टअप के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हो सकें.  

English Summary: central government is giving a chance to win 2 lakh rupees
Published on: 21 June 2021, 03:49 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now