दिसंबर माह (December Month) की समाप्ति में अब बस 6 दिन बचे हैं. ऐसे में इस साल बैंक से जुड़े जितने भी काम हैं, उन्हें जल्द ही निपटा लीजिये, क्योंकि कल से 31 दिसंबर तक बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे. तो ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि कितने दिन और कब–कब देश के बैंक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक जिस RBI के नाम से भी जाना जाता है. इसके कैलेंडर (Rbi Calender) के मुताबिक, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों (Statewise Holidays) में अलग –अलग दिन दी जाती हैं
हर साल बैंक की छुट्टियों को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया जाता है. इस बार दिसंबर माह की सूची (Bank Holidays List) में राज्यवार 7 छुट्टियां हैं, जिनमें से कुछ छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर माह में कल से अगले 6 दिन छुट्टी रहेगी. जिसके चलते बैंक बंद रहने वाले हैं. तो आइये जानते हैं, बैंक की इन छुट्टियों के बारे में विस्तार से...
दिसंबर माह की बैंक छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List for the month of december)
-
24 दिसंबर, 2021 (शुक्रवार)- क्रिसमस के पूर्व संध्या (Christmas Eve) पर बैंक बंद रहेंगे.
-
25 दिसंबर 2021 (शनिवार)- क्रिसमस (Christmas Day) और चौथे शनिवार (Fourth Saturday) को बैंक बंद रहेंगे.
-
26 दिसंबर 2021 (रविवार)- रविवार (Sunday) का दिन होने के कारण देश में बैंक बंद रहेंगे.
-
27 दिसंबर 2021 (सोमवार)- क्रिसमस के जश्न (Christmas Celebration) के चलते आइजोल राज्य (Aizawl State) में बैंक बंद रहेंगे.
-
30 दिसंबर 2021 (गुरुवार)- उ किआंग नंगबाह (U Kiang Nangbah ) के मौके पर शिलांग (Shilong) में बैंक बंद रहेंगे.
-
31 दिसंबर 2021 (शुक्रवार)- नए साल की पूर्व संध्या (New Year Eve) पर आइजोल राज्य (Aizawl State) में भी बैंक बंद रहेंगे.
ऐसी ही ख़बरों की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़ें रहें हमारे कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...