जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि देश में दिन पर दिन पेट्रोल-डीजल और ईंधन की कीमतें (Petrol-diesel and fuel prices) आसमान छू रही हैं. ऐसे में लोगों का अपनी बाइक और कार में पेट्रोल या डीजल डलवाने से पहले कई बार सोचते हैं. अगर कुछ लोग डलवा भी लेते हैं, तो उसे बस बहुत जरूरी काम में ही इस्तेमाल करते हैं.
इन सब परेशानियों को देखते हुए लोगों का रुख अब इलेक्ट्रिक वाहनों की और तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कंपनी भी लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) को अच्छे से तैयार कर रही हैं.
आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम में स्थित एक निजी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी (Electric vehicle company) ने वाहन का प्रोटोटाइप लॉन्च किया था. जिसकी मदद से वहां के लोगों को एक अच्छे रोजगार के साथ ईंधन की बढ़ती कीमतों से भी छुटकारा मिला. लोगों का कहना है कि बैटरी से चलने वाले वाहनों (Battery operated vehicles) को बनाने के लिए हम कंपनी के बहुत आभारी हैं. इसे हमारी आय में वृद्धि हुई और साथ ही इसे चलाना भी बेहद आसान है.
15 लाख की लागत से खुद शुरू किया प्रोजेक्ट (Self started project at a cost of 15 lakhs)
कोझीकोड के रहने वाले 33 वर्षीय अरोमल ने कैम्ब्रिज क्लीनटेक, यूके के लिए अपना पहला वर्चुअल मैच-अप कन्वेंशन प्लेटफॉर्म विकसित किया. वहीं कोल्लम एक 41 साल के व्यक्ति है, जो एक इविन गैंसियस एक सीरियल एंटरप्रेन्योर है. इन दोनों का कहना है कि साल 2020 में हमने मिलकर अपने प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और साथ ही प्रोजेक्ट के शुरूआती समय में करीब 15 लाख रुपए तक खर्च आया था.
ये भी पढ़े : कम धूप में अधिक बिजली पैदा करते हैं ये सोलर पैनल, सब्सिडी पर खरीदने के लिए जल्द करें आवेदन
सौर पैनल से भी होगी बैटरी चार्ज (Battery will also be charged by solar panel)
मिली जानकारी के मुताबिक, गेको का डिजाइन ‘रेट्रो’ ऑटो रिक्शा ('retro' auto rickshaw) के आधार पर किया गया है. जिससे इसे आज के समय का एक बेहतरीन आधुनिक रूप दिया जा सके. इसकी खासियत यह है कि इसे आप आसानी से किसी भी स्थान पर चार्ज कर सकते हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑटो रिक्शा की बैटरी को सौर पैनल (solar panels) की सहायता से भी सरलता से चार्ज किया जा सकता है. भारतीय बाजार में बहुत जल्द आपको इसका कमर्शियल उत्पादन भी देखने को मिलेगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके.