Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 10 April, 2023 2:13 PM IST
सरसों उत्पादन में राजस्थान पहले स्थान पर

भारत में तिलहन की फसलों में सरसों बहुत ही अच्छी मात्रा में उगाई जाने वाली फसल है. वैसे तो भारत बाहर से भी खाने का तेल आयात करता है. जिसमें पॉम ऑयल की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. अगर हम भारत की बात करें तो भारत में सरसों की कुल पैदावार में 88 प्रतिशत के कब्ज़ा केवल 5 राज्यों ने जमा रखा है. जिनमें सबसे ज्यादा उत्पादन राजस्थान में होता है. साल में सबसे ज्यादा उत्पादन में राजस्थान पहले स्थान पर और उसके बाद अन्य 4 राज्य हैं.

कितना उत्पादन करता है राजस्थान

भारत में सबसे ज्यादा सरसों उत्पादन की बात करें तो राजस्थान पहले नबंर पर आता है. यह पूरे भारत में उगाई जाने वाली सरसों में लगभग 50 प्रतिशत अकेले ही यह राज्य उत्पादित करता है. कृषि सहयोग और किसान कल्याण विभाग (DACFW) आंकड़ों की माने तो देश में कुल उत्पादित होने वाले सरसों में राजस्थान में अकेले 46.7 प्रतिशत का उत्पादन पिछले वर्ष रहा है. 

अन्य चार राज्यों में कितना होता है उत्पादन

राजस्थान के बाद अगर हम अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश 15 प्रतिशत के उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर आता है. इसके बाद तीसरे स्थान प्रदेश हरियाणा है जो कुल उत्पादन का 10.08 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर आता है. उत्तर प्रदेश सरसों के उत्पादन में चौथा स्थान है और इसका कुल प्रतिशत 9.5 प्रतिशत है. पांचवे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जो 6.4 प्रतिशत का उत्पादन प्रतिवर्ष करता है. भारत के बचे हुए सभी अन्य राज्य 12 प्रतिशत के अंदर आते हैं.

ये भी पढ़ें: रबिंग टेस्ट से पहचानें सरसों का तेल असली है या नकली, ये रही पूरी विधि 

भारत में इन तेलों का खाने में सबसे ज्यादा होता है उपयोग

हम खाने वाले तेलों की बात करें तो यह अलग-अलग जगह की जलवायु पर निर्भर करता है. खाने में हम सबसे ज्यादा जिन तेलों का प्रयोग करते हैं उनमें नारियल का तेल,  मूंगफली का तेल, सरसों का तेल या शुद्ध देसी घी सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले तेल हैं. इसके बाद हम अगर खाने के लिए सबसे अच्छे तेल की बात करें तो जैतून का तेल सबसे अच्छा माना जाता है. यह स्वास्थ्य इलाज के लिए कई बीमारियों में प्रयोग होने वाला तेल भी है.

क्या हैं जैतून तेल के लाभ

शरीर के लिए गुणकारी जैतून का तेल बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाता है. यह शरीर में कई बीमारियों को जड़ से ख़त्म करने में और कुछ के लिए सहायक का काम करता है. इसके सेवन करने से शरीर में वजन की मात्रा नहीं बढ़ती है. यह मधुमेह रोगियों के लिए भी लाभकारी होता है. उच्चरक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करता है.

ये भी पढ़ें: सरसों की खेती में रखें इन बातों का ध्यान, होगी बंपर कमाई

कई रोगों में यह तेल वरदान सिद्ध होता है. भारत लगातार खाने के तेल को दूसरे देशों से आयात करता है. अगर हम पिछले वर्ष 2022 की बात करें तो भारत ने कुल 47,46,290 लीटर टन खाने के तेल को आयात किया है.

English Summary: 5 states have possession of 88 percent mustard production know which are the states
Published on: 10 April 2023, 02:33 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now