VST Shakti 927 Tractor: भारत में VST यानी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स कंपनी किसानों की सुविधा के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर पेश करती आई है. कंपनी के ट्रैक्टर बेस्ट माइलेज के साथ आते हैं, जो किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद करते है. यदि आप भी खेती को आधुनिक बनाने के लिए एक शक्तिशाली एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए वीएसटी शक्ति 927 ट्रैक्टर बेहतक विकल्प हो सकता है. छोटे जोत के किसानों के लिए यह एक शानदार ट्रैक्टर हो सकता है, क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छी लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है.
वीएसटी कंपनी का यह ट्रैक्टर 1306 सीसी क्षमता वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है, जो खेती से जुड़े सभी प्रकार के कामों को आसानी से कर सकता है. आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में वीएसटी शक्ति 927 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत जानें.
वीएसटी शक्ति 927 की विशेषताएं / VST Shakti 927 Specifications
कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 1306 सीसी क्षमता वाला 4 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 24 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इसके इंजन को सुरक्षित रखता है. वीएसटी के इस ट्रैक्टर का इंजन 2700 आरपीएम जनरेट करता है. इस मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 19 HP है, जिससे यह खेती में काम आने वाले उपकरणों को संचालित करने के लिए पर्याप्त बनता है. इस वीएसटी ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 24.6 Kmph रखी है.
वीएसटी शक्ति 927 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 750 किलोग्राम रखी गई है, इसकी मदद से आप एक बार में अधिक माल की ढुलाई कर सकते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 784 किलोग्राम है. इस ट्रैक्टर को 2450 MM लंबाई, 1095 MM चौड़ाई और 1420 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : होंडा ने प्रदर्शित किए कई प्रोडक्ट्स अब खेती बनेगी और भी सुगम, जानें इनकी खासियत
वीएसटी शक्ति 927 के फीचर्स / VST Shakti 927 Features
कंपनी के इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, इसके व्हील में काफी अच्छी ग्रिप मिलती है और यह स्मूथ ड्राइव के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में 6 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. वीएसटी कंपनी का यह ट्रैक्टर Single / Double टाइप क्लच और Sliding mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस ट्रैक्टर में आपको 18 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है.
वीएसटी कंपनी के इस ट्रैक्टर Oil Immersed Disc ब्रेकस देखने को मिल जाते हैं, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में MRPTO टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 549 / 810 आरपीएम जनरेट करती है. वीएसटी शक्ति 927 एक 4WD यानी फोर व्हील ड़्राइव ट्रैक्टर है, जो 6.00 X 12 फ्रंट टायर और 8.3 X 20 रियर टायर के साथ आता है.
वीएसटी शक्ति 927 की कीमत और वारंटी / VST Shakti 927 Price And Warranty
भारत में वीएसटी शक्ति 927 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.2 लाख से 5 लाख रुपये रखी गई है. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग-अलग हो सकती है. VST कंपनी अपने इस ट्रैक्टर को किसानों के लिए अधिक विश्वासनीय बनाने के लिए 5000 घंटे या 5 साल तक की वारंटी प्रदान करती है.