Cold Weather Tractor Care Tips: गर्मियां लगभग खत्म होने वाली है और सर्दी सीजन की शुरूआत में कुछ ही दिन बचे हैं. जिस तरह गर्मियों में किसान के लिए ट्रैक्टर का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है, ठीक उसकी प्रकार सर्दियों के मौसम में भी ट्रैक्टर का ध्यान रखना होता है. बता दें, सर्दियों के मौसम में अधिकतर ट्रैक्टरों के खेतों में काम करते वक्त उनके इंजन और अन्य पार्ट्स में परेशानियां आने लगती है. ऐसे में इन परेशानियों के दूर करने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स के साथ आप सर्दियों में अपने ट्रैक्टर का खास ख्याल रख सकते है, जिससे खेती और ढुलाई के काम करते वक्त स्मूथ ड्राइव और बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकती है.
आज हम आपको कृषि जागरण की इस पोस्ट में सर्दी के मौसम में ट्रैक्टर को मेंटेन रखने वाले 5 जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं.
1. टायर प्रेशर
यदि आप किसी ऐसी जगह रहते हैं, जहां अक्सर बर्फ पड़ती है या आपका घर ठंडे इलाके में है, जिससे वहां बार-बार बारिश का मौसम बन जाता है, तो आपके ट्रैक्टर के टायरों की फिसलन बढ़ सकती है. ऐसे में आपको ट्रैक्टर के टायर को फिसलने से बचाने के लिए टायर प्रेशर का सही रखना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा, ठंड के मौसम में टायर का प्रेशर कम हो सकता है, जिससे ट्रैक्टर के बैलेंस में परेशानी हो सकती है. इसके लिए आपको नियमित रुप से अपने ट्रैक्टर के टायरों के प्रेशर की नियमित रूप से चेक करना चाहिए, ट्रैक्टर के टायरों का प्रेशर मापने के लिए आप टायर मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 75 एचपी में हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर, जो आता है 2 टन से अधिक लिफ्टिंग क्षमता के साथ
2. बैटरी का रखें ख्याल
सर्दी के मौसम में ट्रैक्टर की बैटरी पर काफी असर पड़ता है, इस दौरान बैटरी तेजी से डिस्चार्ज हो सकती है. सर्दियों की शुरूआत से पहले ही आपको अपने ट्रैक्टर की बैटरी की कंडिशन, टर्मिनल और चार्जिंग सिस्टम की जांच करवा लेनी चाहिए, जिससे सर्दी के मौसम बैटरी पर ज्यादा असर ना पड़ें. अगर बैटरी ज्यादा पुरानी है, तो इसे बदलवाना ही सबसे सही हो सकता है. इसके अलावा, आपको ट्रैक्टर की बैटरी को चार्ज रखना है और बैटरी के कनेक्शन की साफ-सफाई रखनी है.
3. इंजन ऑयल जाचें
ट्रैक्टर के इंजन की परफॉर्मेंस को बनाए रखने में इंजन ऑयल अहम भूमिका निभाता है, इससे आपके ट्रैक्टर की लाइफ भी सही रहती है. इसके लिए आपको इंजन ऑयल को लगातार चेक कराते रहना चाहिए. आपको बता दें, ठंड के मौसम में इंजन ऑयल गाढ़ा हो सकता है, जिससे इंजन ठीक तरह से काम नहीं करता और ट्रैक्टर को स्टार्ट करने में परेशानी होती है. इससे बचने के लिए आपको सर्दियों की शुरूआत से पहले ही ट्रैक्टर के इंजन ऑयल और ऑयल फिल्टर को चेक कर लेना चाहिए.
4. कूलेंट की जांच करें
सर्दियों के मौसम में ट्रैक्टर के इंजन को ठंड से बचाने के लिए आपको कूलेंट का खास ध्यान रखना चाहिए. ठंडे मौसम की शुरूआस से पहले ही आपको कूलेंट की सही मात्रा और उसकी क्वालिटी की जांच करनी चाहिए. यदि ट्रैक्टर के इंजन के लिए कूलेंट अच्छा होगा तो इंजन ठंड से बचाएगा और ओवरहीटिंग नहीं होगी.
5. ड्राइव बेल्ट की जांच
ट्रैक्टर में अक्सर बेल्ट टूटने, सड़ने और फिसलने की समस्या आम होती है. किसानों को सर्दी के मौसम की शुरूआत से पहले ट्रैक्टर की ड्राइव बेल्ट का निरीक्षण करना चाहिए. बेल्ट की ख़राब फिटिंग या घिसे-पिटे बेल्ट से ट्रैक्टर के संचालन में दिक्कते आने लगती है. यदि बेल्ट खराब हो गई है, तो आप स्थानीय ट्रैक्टर डीलर के पास जाकर भी इसे बदलवा सकते हैं.