मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 11 January, 2024 12:48 PM IST
Top 5 Tractor Under 5 Lakh 2024 (5 lakh main aane wale tractor)

Top 5 Tractor Under 5 Lakh: भारत में खेती के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रैक्टर को माना जाता है, क्योंकि किसान एक ट्रैक्टर के साथ खेती के कई बड़े से बड़े कामों को भी आसानी से पूरा कर सकता है. अगर आप एक किसान और खेती के लिए सस्ता और दमदार परफॉर्मेंस देने वाला शक्तिशाली ट्रैक्टर तलाश रहे हैं, तो आज हम आपके लिए भारत में 5 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टरों की जानकारी लेकर आए है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको 5 लाख से कम कीमत में आने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर्स की विशेषताएं और कीमत बताने जा रहे हैं.

1. स्वराज 717 ट्रैक्टर (Swaraj 717 Tractor)

स्वराज 717 ट्रैक्टर में आपको 863.5 CC कैपेसिटी वाला 1 सिलेंडर में Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 हॉर्स पावर जनरेट करता है. इस स्वराज ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 9 एचपी है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की पेलोड क्षमता 780 किलोग्राम रखी गई है. इस स्वराज ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 6 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18 रियर टायर दिए गए है. भारत में स्वराज 717 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.6 लाख से 3 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें: 40 से 50 एचपी में आने वाले भारत के 10 सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर

Swaraj 717 Tractor

2. महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर (Mahindra Yuvraj 215 NXT Tractor)

महिंद्रा युवराज 215 NXT ट्रैक्टर में आपको 864 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर Water Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 15 HP (हॉर्स पावर) पावर जनरेट करता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 12 एचपी है. महिंद्रा कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 780 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता के साथ मार्केट में पेश किया है. इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Mechanical (Single Drop Arm- Steering Column) स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. ये यूवराज ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 5.20 x 14 फ्रंट टायर और 8.00 x 18.6 रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : बागवानी के लिए बाहुबली मिनी ट्रैक्टर, 28 HP के साथ करता है 2000 RPM जनरेट

Mahindra Yuvraj 215 NXT Tractor

3. न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD ट्रैक्टर (New Holland Simba 20 4WD Tractor)

न्यू हॉलैंड के इस ट्रैक्टर में आपको 947.4 सीसी क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर Oil bath with Pre-Cleaner इंजन देखने को मिल जाता है, जो 17 HP पावर जनरेट करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 13.4 HP है. न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 ट्रैक्टर 750 किलोग्राम तक वजन उठाने की क्षमता के साथ निर्मित किया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको Mechanical स्टीयरिंग के साथ 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. सिम्बा सीरीज में आने वाला यह ट्रैक्टर 4WD ड्राइव में आता है, इसमें बड़े साइज के टायर दिए गए है. भारत में न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 3.42 लाख से 4.05 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : छोटी खेती के लिए 25 HP का शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स

New Holland Simba 20 4WD Tractor

4. आयशर 242 ट्रैक्टर (Eicher 242 Tractor)

आयशर 242 ट्रैक्टर में 1557 सीसी क्षमता वाला 1 सिलेंडर में Air Cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 25 HP पावर उत्पन्न करता है. इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 21.3 HP है. आयशर 242 ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1220 किलोग्राम रखी गई है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Mechanical स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स में आता है. आयशर का यह ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 रियर टायर दिए गए है. भारत में आयशर 242 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.05 लाख से 4.40 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें : 40 HP में टॉप 5 ट्रैक्टर, जिन्हें खेती में माना जाता है शानदार विकल्प

Eicher 242 Tractor

5. महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर (Mahindra 265 DI Tractor)

महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर मे आपको 2048 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में water cooled इंजन देखने को मिल जाता है, जो 30 HP पावर जनरेट करता है. महिंद्रा कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 26 HP है. इस 265 डीआई ट्रैक्टर की मदद से आप 1200 किलोग्राम तक वजन उठा सकते हैं. इस ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 28 / 13.6 x 28 (Optional) रियर टायर दिए गए है. भारत में महिंद्रा 265 डीआई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख से 5.10 लाख रुपये रखी गई है.

Mahindra 265 DI Tractor
English Summary: top 5 tractor under 5 lakh main aane wala tractor bharat ke sabse saste 5 tractor price and features 2024
Published on: 11 January 2024, 12:50 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now