AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 13 January, 2024 5:00 PM IST
Plowing Equipment info in hindi 2024

Plowing Equipment:  भारत में खेती के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है. खेती में अलग अलग काम करने के लिए विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया जाता है. खेती में जुताई करने  के लिए कई कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाता है. इन यंत्रों के साथ किसान कम समय में खेत को खेती के लिए उपयोगी बना देते हैं. आधुनिक यंत्रों का उपयोग करने से किसानों का समय और मजदूरी की बचत हो पाती है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको खेत की जुताई के लिए उपयोग में लिए जाने वाले 9 कृषि उपकरणों की जानकारी देने जा रहे हैं.

1. एम. बी. प्लाऊ (M B Plough)

खेतों की जुताई के लिए प्लाऊ कृषि यंत्र सबसे अहम है. इसका उपयोग बुवाई से पहले खेतों की जुताई, मिट्टी को हल्का करना और उसे भुरभुरा बनाने के लिए किया जाता है. इस कृषि उपकरण को ट्रैक्टर मदद से चलाया जाता है. इसके सामने की तरफ लोहे से दांत बने होते हैं, जो मिट्टी को पलटने और भुरभुरा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारत में एम. बी. प्लाऊ की कीमत लगभग 30 हजार हो सकती है.

M B Plough

2. टू बॉटम रिवर्सिबल एम. बी. प्लाऊ (Two bottom reversible M B Plough)

टू बॉटम रिवर्सिबल एम. बी. प्लाऊ का उपयोग प्राथमिक जुताई के लिए जाता है, यह मिट्टी की कठोरता को तोड़ने, ढीला करने, मिश्रण करने और मिट्टी को पलटने का काम करता है. रिवर्सिबल एम. बी. प्लाऊ को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. बता दें, मोल्ड बोर्ड बॉटम की रिवरसिंग मेकेनिज्म डिस्ट्रीब्यूटर पर लगे लीवर द्वारा चालित होती है. जब यंत्र ट्रैक्टर के हीच से जोड़ा जाता है, तब प्लाऊ बॉटम हॉलो शाफ्ट के समानान्तर 180 डिग्री पर घूमने के लिए स्वतंत्र होता है. भारत में टू बॉटम रिवर्सिबल एम. बी. प्लाऊ की कीमत लगभग 60 हजार से 1.20 लाख रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 40 से 50 एचपी में आने वाले भारत के 10 सबसे शक्तिशाली ट्रैक्टर

Two bottom reversible M B Plough

3. डिस्क प्लाऊ (Disc Plow)

डिस्क प्लाऊ एक कृषि यंत्र है, इसका किसान खेतों में मिट्टी को बदलने, मिलाने, तोड़ने, और उठाने जैसे कार्यो के लिए करते हैं. इसके डिस्क 40 से 45 डिग्री तक कटाई चौड़ाई के अनुसार और खुदाई 15 से 25 डिग्री तक कर सकते हैं. इस पर लगे स्क्रेपर चिकनी मिट्टी को डिस्क जमने से बचाते है. इसका इस्तेमाल बंजर भूमि और अप्रयुक्त भूमि मे खेती के लिए किया जा सकता है. यह उपकरण बंजर, पथरीली, ऊबड़-खाबड़ जमीन और कूड़े- कर्कट वाले खेतों में किया जाता है. भारत में डिस्क प्लाऊ की कीमत लगभग 30 हजार रुपये हो सकती है.

Disc Plow

4. टाइन टाइप कल्टीवेटर (Tyne Type Cultivator)

टाइन टाइप कल्टीवेटर का उपयोग किसान शुष्क एवं आद्र मिट्टी पर बीजाई हेतु भूमि तैयार करने के लिए करते हैं. इसका उपयोग टाइन को आवश्यकतानुसार समायोजित कर इसकी पंक्तियो के बीच ज्यादा चौड़ाई वाली फ़सल मे खरपतवार के लिए भी किया जा सकता है. इसके अलावा अधिकतर किसान इसका इस्तेमाल पडलिंग के लिए भी करते हैं. इस कृषि यंत्र को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है. भारत में टाइन टाइप कल्टीवेटर की कीमत लगभग 25 से 30 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें : बागवानी के लिए बाहुबली मिनी ट्रैक्टर, 28 HP के साथ करता है 2000 RPM जनरेट

Tyne Type Cultivator

5. ट्रेड अथवा माउंटेड डिस्क हैरो (Tread Or Mounted Disc Harrow)

ट्रेड अथवा माउंटेड डिस्क हैरो का उपयोग प्रारम्भिक एवं दूसरे चरण की टिलेज प्रक्रिया के लिए किया जाता है. इसे किसान फलों के बागों में, पौधरोपन और अंगूर उद्यान के लिए उपयोग में लेते हैं. यह  मेढ़ों और बाड़ के खंभो के करीब लगे पेड़ों के नीचे काम करने के लिए उपयुक्त कृषि यंत्र है. इसमें डिस्क दो कतारों मे एक दूसरे के पीछे जुड़ी होती है. आगे वाली डिस्क मिट्टी को बाहर फेंकती है और पीछे की डिस्क मिट्टी को अंदर की ओर फेंकती है. भारत में ट्रेड अथवा माउंटेड डिस्क हैरो की कीमत लगभग 35 हजार रुपये हो सकती है.

Tread Or Mounted Disc Harrow

6. डक फुट कल्टीवेटर (Duck Foot Cultivator)

डक फुट कल्टीवेटर एक ट्रैक्टर माउंटेड इम्प्लीमेंट है. यह आपको अलग-अलग साइज में देखने को मिल जाती है. इसका इस्तेमाल अलग-अलग HP रेंज के ट्रैक्टर के साथ किया जा सकता है. भारत में किसान इस कल्टीवेटर का उपयोग काली-कपास वाली मिट्टी करते हैं और यह खेत की आखिरी तैयारी के लिए उपयुक्त माना जाता है. ये कल्टीवेटर बीज फैलाने और रोपण में लगने वाले समय को किसानों के लिए कम करता है. भारत में डक फुट कल्टीवेटर की कीमत लगभग 25 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें : छोटी खेती के लिए 25 HP का शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, जानिए कीमत और फीचर्स

Duck Foot Cultivator

7. रोटावेटर (Rotavator)

रोटावेटर का उपयोग खेतों में मिट्टी को तोड़ने और मिलाने के लिए किया जाता है. रोटावेटर में आपको दांतों वाला फ्रेम देखने को मिल जाता है, जिसे शैंक्स भी कहा जाता है. यह कृषि यंत्र लोहे के  फ्रेम में आता है, जिसमें थ्री पॉइंट हीच सिस्टम और एक रोटरी शाफ्ट होती है जिस पर ब्लेड लगे होते हैं. इसे ट्रैक्टर की PTO द्वारा चलाया जाता है. रोटावेटर खेत में बीजाई करने के लिए मिट्टी को बारीक करने का काम करता है. भारत में रोटावेटर की कीमत लगभग 80 रुपये हो सकती है.

Rotavator

8. पल्वराईजिंग रोलर (Pulverizing Roller)

पल्वराईजिंग रोलर एक ऐसा कृषि यंत्र है, जिसे कल्टीवेटर से जोड़कर चलाया जाता है. इसमें स्टार व्हील, सेंट्रल शाफ्ट, पल्वराईजिंग मेम्बर्स, माउंटिंग लिंक और लॉन मूवर्स ब्लेड की आकार की तरह होते हैं. इसमें कास्ट स्टार व्हील लगे होते है, जिससे यह मिट्टी के संपर्क में आने पर उसे तोड़ देता है. आपको बता दें, रोलर कल्टीवेटर को दो माउंटिंग लिंक की मदद से जोड़ा जाता है, इसके एक तरफ बेरिंग हाउसिंग और दूसरी तरफ टेनसाइल स्प्रिंग लगे होते हैं. इसका उपयोग किसान पडलिंग और शुष्क बीजाई के लिए खेतों को तैयार करने के लिए प्रयोग किया जाता है. भारत में पल्वराईजिंग रोलर की कीमत लगभग 30 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें : 40 HP में टॉप 5 ट्रैक्टर, जिन्हें खेती में माना जाता है शानदार विकल्प

Pulverizing Roller

9. पैडी हैरो (Paddy Harrow)

पैडी हैरो का उपयोग धान की खेती में किया जाता है. इस कृषि यंत्र में बॉक्स टाइप फ्रेम पर दोनों तरफ डिस्क लगे होते है. इस कृषि उपकरण को ट्रैक्टर के तीन बिंदु लिंकेज पर लगाया जाता है. इसके अलावा एक लकड़ी का प्लेकर, हैरो के पीछे भूमि समतलिकरण के लिए लगया जाता है. भारत में पैडी हैरो की कीमत लगभग 25 हजार रुपये हो सकती है.

ये भी पढ़ें : किसानों के समय और श्रम की होगी बचत, यहां जानें ड्रोन की विशेषताएं

Paddy Harrow
English Summary: plowing equipment hindi jutai ke liye krishi machines 9 agricultural equipment used for ploughing price 2024
Published on: 13 January 2024, 05:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now