Mahindra OJA 2121 Tractor: भारतीय किसानों के बीच महिंद्रा ट्रैक्टर्स के मिनी ट्रैक्टर खास लोकप्रियता रखते हैं. कंपनी के ओजा सीरीज में आने वाले ट्रैक्टर एडवांस टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं, जो खेतीबाड़ी के सभी कामों को काफी आसानी से पूरा कर सकते है. यदि आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर काफी अच्छी विकल्प हो सकता है. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में 2400 RPM के साथ 21 HP उत्पन्न करने वाला शक्तिशाली इंजन दिया गया है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा ओजा 2121 की विशेषताएं (Mahindra OJA 2121 Specifications)
महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Powerful 3Di इंजन देखने को मिल जाता है, जो जो 21 हॉर्स पावर के साथ 76 NM की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry Type एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. यह महिंद्रा ट्रैक्टर 18 एचपी की मैक्स पीटीओ पावर के साथ आता है, जिससे यह खेती और बागवानी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को आसानी से संचालित कर सकता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2400 आरपीएम उत्पन्न करने वाला इंजन दिया गया है. महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 950 किलोग्राम रखी गई है, इससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके समय और लागत की बचत कर सकते हैं.
यह ट्रैक्टर ऑटोमैटिक ड्राफ्ट और डेप्थ कंट्रोल (ADDC) टाइप हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ आता है. कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को काफी आकर्षक और मजबूत बॉडी में निर्मित किया है. पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर किसान इस महिंद्रा ट्रैक्टर को खरीदने का मन बना लेते हैं. इस महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस में निर्मित किया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 303 MM है.
ये भी पढ़ें: Mahindra Vs Kubota: जानें 5 लाख की रेंज में कौन-सा है सबसे बेहतरीन ट्रैक्टर?
महिंद्रा ओजा 2121 के फीचर्स (Mahindra OJA 2121 Features)
महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर में आपको Tilt and Telescopic Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों और खराब से खराब रास्तों पर भी आरामदायक ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह छोटा ट्रैक्टर 12 Forward + 12 Reverse गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है. इस ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो टायरों पर फिसलन भरी सतह पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर में Constant mesh with synchro shuttle टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है, जो फ्रंट और रियर दोनों दिशाओं में सुचारू गियर शिफ्टिंग में मदद करता है.
महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, जिसके इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 5 x 12 फ्रंट टायर और 8 x18 रियर टायर दिए गए है, जो साइज में काफी बड़े हैं और बेहतर कर्षण और स्थिरता प्रदान करते हैं. महिंद्रा के इस मिनी ट्रैक्टर के साथ अलग अलग इलाकों और परिस्थितियों में प्रभावी ढंग से काम किया जा सकता है. यह मिनी ट्रैक्टर ऑटो स्टार्ट (Auto Start), क्रीपर मोड (Creeper Mode), ePTO और जीपीएस ट्रैक लाइव लोकेशन के साथ आता है.
महिंद्रा ओजा 2121 की कीमत (Mahindra OJA 2121 Price)
भारत में महिंद्रा ओजा 2121 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 4.97 लाख से 5.37 लाख रूपये रखी गई है. इस महिंद्रा ओजा मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Mahindra Tractors अपने इस मिनी ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है, जिससे यह किसानों के लिए एक विश्वासनीय विकल्प बन कर उभरता है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.