MAHINDRA JIVO 365 DI 4WD Tractor: भारत के अधिकतर किसान खेतीबाड़ी और ढुलाई के कामों को करने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टरों पर ही भरोसा करना पंसद करते हैं. कंपनी के ट्रैक्टर मजबूत बॉडी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. यदि आप भी छोटे जोत या बागवानी के लिए पावरफुल मिनी ट्रैक्टर (Powerful Mini Tractor) खरीदन का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 36 एचपी पावर और फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाले 2048 CC इंजन में आता है.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में Mahindra JIVO 365 DI 4WD Tractor की विशेषतांए, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर की स्पेसिफिकेशन्स
महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर में 2048 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 36 एचपी पावर और 118 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस Mahindra Mini Tractor में Dry Air Cleaner एयर फिल्टर दिया है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 30 एचपी है, जिससे यह लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित करने के लिए उपयुक्त बनता है. इस ट्रैक्टर के इंजन से 2600 आरपीएम उत्पन्न होता है. इस महिंद्रा जीवो ट्रैक्टर (Mahindra JIVO Tractor) में 35 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.
महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 900 किलोग्राम है और इसका कुल वजन 1450 किलोग्राम है. कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर (Compact Tractor) को 3050 एमएम लंबाई, 1410 एमए चौड़ाई और 1650 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.
ये भी पढ़ें: खेती के लिए 40 एचपी में शक्तिशाली ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत!
महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स
महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी ने अपने छोटे ट्रैक्टर (Mahindra Small Tractor) में 8 Forward + 8 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया है. यह मिनी ट्रैक्टर 23.2 Kmph फॉरवर्ड स्पीड और 21.8 Kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. इस महिंद्रा ट्रैक्टर में Single dry type क्लच और Constant Mesh / Sliding Mesh टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Oil Immersed Brakes with 3 Discs ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं, जो फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. महिंद्रा जीवो 365 डीआई ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव (Mahindra 4x4 Tractor) में आता है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति प्राप्त होती है. इस ट्रैक्टर में 8.00 x 16 फ्रंट टायर और 12.4 x 24 रियर टायर दिए गए है.
महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी
भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 6.31 लाख से 6.55 लाख रुपये रखा गया है. Mahindra JIVO Tractor की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. Mahindra Tractors अपने इस महिंद्रा जीवो 365 डीआई 4WD ट्रैक्टर के साथ 1000 घंटे या 1 साल तक की वारंटी देता है.
महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.