Mahindra Bolero Maxitruck CNG Pickup : भारत में पिकअप का इस्तेमाल डेयरी सेक्टर्स, कृषि, पोल्ट्री, ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स समेत कई क्षेत्रों में किया जा रहा है. यदि आप भी डेयरी सेक्टर से जुड़े हुए है और एक शक्तिशाली पिकअप को खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए Mahindra & Mahindra कंपनी का महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. इसका इंजन सीएनजी पर संचालित है और इसमें काफी अच्छा माइलेज आता है, जिसकी मदद से आप अधिक बचत कर पाते हैं.
यह महिंद्रा पिकअप 2523 CC कैपेसिटी वाले इंजन के साथ आता है और इसमें आपको अधिक लोडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी की विशेषताएं / Mahindra Bolero Maxitruck CNG Specification
इस महिंद्रा पिकअप में आपको 2523 सीसी क्षमता के साथ 4 सिलेंडर में MSI 2500 CNG बीएस6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 67 HP की पावर और 178 NM की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के इस पिकअप में आपको 17.7 km/Kg माइलेज देखने को मिल जाता है. इस बोलेरो पिकअप की अधिकतम स्पीड 80 KMPH रखी गई है और इसमें 146 लीटर क्षमता वाल ईंधन टैंक आता है.
कंपनी के इस पिकअप की वजन उठाने की क्षमता 1150 किलोग्राम रखी है और इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 2750 किलोग्राम है. इस महिंद्रा बोलेरो पिकअप को 4855 MM लंबाई, 1700 MM चौड़ाई और 1725 MM ऊंचाई के साथ 3150 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है.
ये भी पढ़ें : मदर डेयरी के साथ ऐसे शुरू करें बिजेनस, लाखों रुपये की होगी कमाई!
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी के फीचर्स / Mahindra Bolero Maxitruck CNG Features
कंपनी का यह पिकअप Power स्टीयरिंग के साथ आपको देखने को मिल जाता है. इसमें 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. महिंद्रा के इस पिकअप में Single Plate Dry टाइप क्लच आता है और इसमें All Synchromeshed टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस बोलेरो पिकअप में ड्राइवर के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट आती है. इस पिकअप में Disc/Drum टाइप ब्रेक्स दिए गए है. इस महिंद्रा पिकअप को Rigid Leaf spring फ्रंट और रियर सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं. महिंद्रा के इस पिकअप में 195/80 R15 LT फ्रंट और रियर टायर दिए गए है, जो साइज में बड़े होने के साथ साथ सभी तरह मौसम में भी चल सकते हैं.
महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी की कीमत और वारंटी / Mahindra Bolero Maxitruck CNG Price And Warranty
भारत में Mahindra कंपनी ने अपने इस महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 7.26 लाख से 7.65 लाख रुपये रखी है. इस सीएनजी पिकअप की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. महिंद्रा बोलेरो मैक्सिट्रक सीएनजी भारत का सबसे सस्ता पिकअप है. कंपनी अपने इस दमदार पिकअप के साथ 3 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान करती है.