AIF Scheme: किसानों के लिए वरदान है एग्री इंफ्रा फंड स्कीम, सालाना कर सकते हैं 6 लाख रुपये तक की बचत, जानें कैसे करें आवेदन स्टार 33 मक्का: कम निवेश में बंपर उत्पादन की गारंटी इस किस्म के दो किलो आम से ट्रैक्टर खरीद सकते हैं किसान, जानें नाम और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 27 November, 2023 2:27 PM IST
जॉन डियर के इस आधुनिक ट्रैक्टर से करें लाभकारी खेती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में किसानों के बीच जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर सबसे बेहतरीन और लोकप्रिय ट्रैक्टरों में से एक है. इस ट्रैक्टर की अधिक वजन उठाने की क्षमता इसे किसानों के लिए एक लाभकारी उपकरण भी बनाती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको शक्तिशाली इंजन मिल जाता है, जो सभी प्रकार की खेती के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. देश में किसानों के बीच जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टरों की हमेशा ही अधिक डिमांड रहती है और यह ट्रैक्टर भी इन्हीं मे से एक है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में कई बेहतरीन आकर्षक फीचर्स दिए है. इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात ये हैं कि इसमें मेंटेनेंस का खर्च कम से कम आता है, इसकी नियमित जांच से ही किसान इस ट्रैक्टर को बेहतर स्थिति में रख सकते हैं.

जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर कई हाई क्वालिटी के फीचर्स के साथ आता है, जिससे भारतीय बाजार में इसकी मांग बढ़ती जा रही है. कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

इसके जबरदस्त इंजन की विशेषताएं

जॉन डियर कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 2900 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर में Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन देखने को मिल जाता है, जो 48 HP पावर (हॉर्स पावर) जनरेट करता है और इसे खेती के सभी कामों के लिए पर्याप्त बनाता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है, जिससे आप इससे काफी अच्छी सेविंग्स भी करने लगते हैं. खेती में काम आने वाले उपकरणों को आसानी से संचालित करने के लिए इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ 41 एचपी है. कंपनी का यह शक्तिशाली ट्रैक्टर 2100 इंजन रेटेड आरपीएम के साथ आता है. इसका इंजन एडवांस है और जो सभी तरह की परिस्थितियों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type, Dual element एयर फिल्टर दिया गया है, जो इंजन को अधिक गर्म होने और बाहरी धूल से बचाने के साथ लाइफ को बढ़ाने का भी काम करता है और इससे इसका इंजन काफी लंबे समय तक कार्य करता है.

ये भी पढ़ें : बेहद दमदार है ये ट्रैक्टर, एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे कई सारे फीचर्स, जानें विशेषताएं और कीमत

वजन उठाने की क्षमता और आकर्षक लुक

कंपनी के इस ट्रैक्टर की लोड़िंग क्षमता 1600 किलोग्राम रखी गई है, जिससे आप एक बार में अधिक माल की ढुलाई कर सकते है. यदि इस ट्रैक्टर के कुल वजन यानी जीवीडब्ल्यू की बात करें, तो यह आपको 1870 किलोग्राम ग्रॉस व्हीकल वेट में देखने को मिल जाता है. जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर को कंपनी ने ग्रीन और येलो कलर के कॉम्बिनेशन के साथ मार्केट में पेश किया है, जो हर किसान को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह ट्रैक्टर काफी मजबूत बॉडी के साथ आता है और इसे 3355 MM लंबाई और 1778 MM चौड़ाई के साथ 1950 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 375 MM ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है और इसका मिनिमम टर्निंग रेडियस 2900 MM रखा गया है, जिससे आप इस ट्रैक्टर को खेतों में काफी आसानी से घुमा सकते हैं.

एडवांस फीचर्स में दमदार ट्रैक्टर

जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 4 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 12 V 88 Ah बैटरी दी गई है. यह जॉन डियर ट्रैक्टर Single/ Dual टाइप क्लच के साथ आता है और इसमें Collarshift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. कंपनी के इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 32.39 Kmph रखी गई है और यह 14.9 Kmph रियर स्पीड के साथ आता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में आपको Oil immersed Disc टाइप ब्रेक्स मिल जाते हैं, जो इसे गीली सतह पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2WD यानी टू व्हील ड्राइव आपको देखने को मिल जाता है, इसमें 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 रियर टायर आते है.

इस ट्रैक्टर में Independent, 6 Splines टाइप की पावर टेकऑफ आता है, जो 540 आरपीएम जनरेट करता है. कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ जेडीलिंक सिस्टम यानी अलर्ट मॉनिटरिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम भी देती है, जिसकी मदद से आप कहीं भी, कभी भी अपने ट्रैक्टर से जुड़े रह सकते हैं. इस ट्रैक्टर में काफी अच्छी क्वालिटी की हेडलाइट्स दी गई है, जिसकी मदद से आप रात में भी काफी आसानी से खेती के काम कर सकते हैं.

जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर की कीमत और वारंटी

भारत में जॉन डियर 5205 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.2 लाख से 8 लाख रुपये रखी गई है. इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में लगने वाले आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग हो सकती है. जॉन डियर कंपनी अपने इस शक्तिशाली ट्रैक्टर के साथ 5000 घंटे और 5 साल की वारंटी देती है.

English Summary: john deere 5205 powerful tractor 48 hp makes every big task easy know its specialty
Published on: 27 November 2023, 02:30 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now