फसल के बचे अवशेषों को लेकर कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जानें क्या करें और क्या नहीं STIHL कंपनी ने हरियाणा में कृषि जागरण की 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के साथ की साझेदारी कृषि लागत में कितनी बढ़ोतरी हुई है? सरल शब्दों में जानिए खेती के लिए 32 एचपी में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, जानिए फीचर्स और कीमत एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान!
Updated on: 20 January, 2024 3:18 PM IST
John Deere 5050 E Tractor Price 2024

John Deere 5050 E Tractor: जॉन डियर कंपनी भारत में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ट्रैक्टर निर्मित करने के लिए किसानों के बीच प्रसिद्ध है. जॉन डियर ट्रैक्टर फ्यूल एफिशिएंट टेक्नोलॉजी वाला इंजन के साथ आते हैं, जो खेती के कई बड़े कामों को कम तेल खपत के साथ पूरा करते हैं. यदि आप एक किसान है और खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर काफी अच्छा विकल्प हो सकता है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में 2400 आरपीएम के साथ 50 HP पावर जनरेट करने वाला पावरफुल इंजन आता है.

कृषि जागरण के इस आर्टिकल में आज हम आपको John Deere 5050 E Tractor की विशेषताएं, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.

जॉन डियर 5050 ई की विशेषताएं (John Deere 5050 E Specifications)

जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला Coolant cool with overflow reservoir इंजन देखने को मिल जाता है, जो 50 HP पावर जनरेट करता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में Dry type, Dual element एयर फिल्टर दिया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 42.5 HP है, और इसके इंजन से 2400 आरपीएम जनरेट होता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 30.1 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 23.2 kmph रिवर्स स्पीड के साथ आता है. John Deere 5050 E ट्रैक्टर की लोडिंग क्षमता 1800 किलोग्राम रखी गई है और यह 2105 किलोग्राम के कुल वजन के साथ आता है. कंपनी के इस ट्रैक्टर को 3540 MM लंबाई और 1820 MM चौड़ाई के साथ 2050 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 440 MM रखा गया है.

ये भी पढ़ें : फसल को कीट व रोग से सुरक्षित रखेगा लाइट ट्रैप, जानें इसका उपयोग और फायदे

जॉन डियर 5050 ई के फीचर्स (John Deere 5050 E Features)

जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर में आपको Power स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है. इस ट्रैक्टर में 9 Forward + 3 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Dual टाइप क्लच आता है. इस ट्रैक्टर में Collarshift टाइप ट्रांसमिशन दिया गया है. इस जॉन डियर ट्रैक्टर में Oil Immersed Disc ब्रेक्स दिए गए है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 68 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. John Deere 5050 E ट्रैक्टर 2 WD ड्राइव में आता है, इसमें 6.00 x 16 / 7.50 x 16 फ्रंट टायर और 14.9 x 28 / 16.9 x 28 रियर फ्रंट दिए गए है. कंपनी का यह ट्रैक्टर Independent , 6 splines टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540@ 2376 ERPM उत्पन्न करती है.

जॉन डियर 5050 ई की कीमत (John Deere 5050 E Price 2024)

भारत में जॉन डियर 5050 ई ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख से 8.70 लाख रुपये रखी गई है. इस 5050 ई ट्रैक्टर का ऑन रोड प्राइस सभी राज्यों में लगने वाले में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकता है. जॉन डियर कंपनी अपने इस John Deere 5050 E ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: john deere 5050 e tractor price 2024 features john deere tractor kheti ke liye 50 tractor with 5 year warranty
Published on: 20 January 2024, 03:29 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now