Poultry Farming: हाईटेक पोल्ट्री फार्मिंग से शरद कुमार सिंह सालाना कमाते हैं 20 लाख रुपये का मुनाफा! Chhath Puja: छठ पूजा में क्यों शामिल किया जाता है केला? जानें परंपरा और धार्मिक महत्व एप्पल बेर के लिए सबसे घातक है पाउडरी मिल्डयू रोग, जानें लक्षण और प्रबंधन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 2 November, 2024 3:52 PM IST
छोटे किसानों के लिए 28 एचपी में पावरफुल मिनी ट्रैक्टर (Picture Credit - John Deere)

John Deere 3028EN 4WD Tractor: अगर आप खेती के लिए एक शक्तिशाली और ईंधन-कुशल ट्रैक्टर की तलाश रहे हैं, तो जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प हो सकता है. जॉन डियर कंपनी भारतीय किसानों के लिए उच्च-प्रदर्शन ट्रैक्टरों के लिए जानी जाती है और इसके ट्रैक्टर फ्यूल-एफिशियंट तकनीक से लैस होते हैं, जिससे कम ईंधन में अधिक काम किया जा सकता है. इस जॉन ट्रैक्टर में 28 HP का पावरफुल इंजन दिया गया है, जो खेतों में गहरी जुताई समेत अन्य कृषि कार्यों को कुशलतापूर्वक करने में सक्षम है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में John Deere 3028EN 4WD Tractor की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत जानें.

John Deere 3028EN 4WD के स्पेसिफिकेशन्स

जॉन डियर 3028 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर वाला Coolant cooled with overflow reservoir, Naturally Aspirated इंजन दिया गया है, जो 28 हॉर्स पावर जनरेट करता है. कंपनी ने अपने इस मिनी ट्रैक्टर में Dry Type, Dual element एयर फिल्टर दिया है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है. इस जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 22.5 एचपी है और इसके इंजन से 2800 आरपीएम उत्पन्न होता है. कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर के साथ 32 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग आप लंबे समय तक खेतों में काम कर सकते हैं.

जॉन डियर 3028 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 910 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई करके मंडी तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी ने अपने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर को 2520 एमएम लंबाई और 1060 एमएम चौड़ाई के साथ 1574 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया है.

ये भी पढ़ें: बेहतरीन माइलेज के साथ 67 HP में सबसे किफायती पिकअप, जो है कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए परफेक्ट!

John Deere 3028EN 4WD के फीचर्स

जॉन डियर 3028 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर में Power स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के अलावा उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 Forward + 8 Reverse FNR Sync Reverser / Collar Reverser गियरबॉक्स के साथ आता है. इस मिनी ट्रैक्टर में आपको Single क्लच और Collar Reversar टाइप ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. यह ट्रैक्टर Oil immersed Disc ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह पर भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं. इस छोटे ट्रैक्टर की 19.7 kmph फॉरवर्ड स्पीड और 19.7 kmph रिवर्स स्पीड रखी गई है. यह ट्रैक्टर 6 Splines, Independent टाइप पावर टेकऑफ के साथ आता है, जो 540@2490 ERPM , 540@1925 ERPM जनरेट करता है. जॉन डियर 3028 ईएन ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है, जिससे इसके चारों चारों टायरों को पूर्ण शक्ति मिलती है. कंपनी के इस ट्रैक्टर में आपको 6.00 x 14 फ्रंट टायर और 8.30 x 24 / 9.50 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाता है.

John Deere 3028EN की कीमत और वारंटी

भारतीय कमर्शियल मार्केट में जॉन डियर 3028 ईएन 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 7.52 लाख से 8.00 लाख रुपये रखा गया है. इस जॉन डियर मिनी ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है. JOHN DEERE कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 5 साल की वारंटी देती है.

जॉन डियर ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.

English Summary: john deere 3028 en 4wd price features jd 28 hp mini tractor best small farmers
Published on: 02 November 2024, 04:03 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now