भारत में गेहूं की फसल को सबसे अधिक उगाया जाता है. जैसे की आप सब लोग जानते है. गेहूं की कटाई का सीजन शुरू होने को है. ऐसे में किसान भाइयों के लिए गेहूं की फसल को काटना और उसे संभालकर अपने घर में ले जाना. उनके लिए बड़ी परेशानी होती हैं.
देश में बढ़ती महंगाई के चलते छोटे व मध्यवर्गीय किसानों के लिए गेहूं की कटाई के लिए बड़ी मशीन खरीदना बेहद मुश्किल होता है. जिस कारण से वह इन महंगी और बड़ी कृषि मशीन को नहीं खरीद पाता हैं.
देखा जाए, तो मशीनीकरण के आने से किसानों की खेती करना बहुत ही आसान हो गया है. तो आइए आज हम इस लेख में गेहूं कटाई के बेहतरीन छोटी मशीनों के बारे में जानते हैं. जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मेहनत और लागत पर बच सकते हैं. आपको बता दें कि यह सभी गेंहू कटाई मशीन बेहद कम लागत पर किसान खरीद सकते हैं.
रीपर कृषि यंत्र
वैसे तो बाजार में कई बेहतरीन और नई तकनीकों की कृषि मशीन उपलब्ध है, लेकिन रीपर कृषि मशीन को गेहूं की फसल कटाई के लिए उत्तम माना जाता है. इस कृषि मशीन की सहायता से किसान अपनी गेहूं की फसल की कटाई आसानी से कर सकते हैं. इस मशीन को आप अपने घर की कम जगह पर भी आसानी से रख सकते हैं. क्योंकि यह मशीन छोटी होती है, जिसे छोटे और मध्यवर्गीय किसानों के लिए ही तैयार किया गया है.
यह भी पढ़ेः कृषि यंत्रों पर मिलेगी 40 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी
इस मशीन की मुख्य विशेषता यह है कि यह फसल के 1 से 2 इंच ऊपर तक कटाई करता है. इस मशीन का कुल वजन 8 से 10 किलोग्राम तक होता है. जिसे आप आसानी से उठकर कहीं भी ले जा सकते हैं. यह एक कम ईंधन खपत मशीन है.
इस मशीन से आप गेहूं, मक्का, धान, धनिया और ज्वार की फसल को भी कटा सकते हैं. बस आपको इसमें अन्य फसल की कटाई के लिए ब्लेड बदलने की जरूरत होती है. जिसे आप अपने से कई भी बदल सकते हैं. यह मशीन किसानों के लिए बेहद किफायती है. भारतीय बाजार में रीपर कृषि मशीन की कीमत लगभग 15 से लेकर 40 हजार रुपए तक है.