मानसून में Kakoda ki Kheti से मालामाल बनेंगे किसान, जानें उन्नत किस्में और खेती का तरीका! ये हैं धान की 7 बायोफोर्टिफाइड किस्में, जिससे मिलेगी बंपर पैदावार दूध परिवहन के लिए सबसे सस्ता थ्री व्हीलर, जो उठा सकता है 600 KG से अधिक वजन! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Karz maafi: राज्य सरकार की बड़ी पहल, किसानों का कर्ज होगा माफ, यहां जानें कैसे करें आवेदन Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Krishi DSS: फसलों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से सरकार ने लॉन्च किया कृषि निर्णय सहायता प्रणाली पोर्टल
Updated on: 7 February, 2022 3:48 AM IST
भूसा बनाने वाली टॉप 5 कृषि यंत्र

फसलों की कटाई, रोपाई, बुवाई और सिंचाई आदि प्रक्रिया के लिए कृषि यन्त्रों (Agricultural Machinery) के इस्तेमाल किया जाता है. मौजूदा वक़्त की बात करें, किसानों के खेतों में रबी की फसलें लहला रही हैं, और जल्द ही इनकी कटाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. ऐसे में किसानों की सहूलियत के लिए हम 5 कृषि यंत्रों (5 Farm Machinery ) की जानकारी देने जा रहे हैं.

इनका उपयोग करके किसान फसल अवशेषों से भूसा बनाने का काम आसानी से कर सकते हैं. इन यंत्रों से किसानों की लागत भी कम लगेगी, साथ ही कटाई का काम भी जल्द हो सकेगा.

स्ट्रॉ रीपर मशीन (Straw Reaper Machine)

स्ट्रॉ रीपर ऐसी कटाई मशीन है, जो एक ही बार में पुआल को काटती है, थ्रेस करती है और साफ करती है. स्ट्रॉ रीपर को ट्रैक्टरों के साथ जोडक़र प्रयोग किया जाता है. इसके इस्तेमाल से ईंधन की खपत कम होती है. इस यंत्र पर कई राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी का लाभ भी किसानों को प्रदान किया जाता है.

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefits)

स्ट्रॉ रीपर मशीन की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती है, इसलिए इस कृषि यंत्र को छोटे और बड़े, दोनों किसान इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. इस मशीन के उपयोग से फसल कटाने पर कई तरह के फायदे किसानों को मिलते हैं, जैसे गेहूं के दानों के साथ-साथ भूसा भी मिल जाता है. यह भूसा पशुओं के चारे के काम आता है. इसके अलावा जो दाना मशीन से खेत में रह जाता है, उसको ये मशीन आसानी से उठा लेती है. जिसे किसान अपने पशुओं के लिए दाने के रूप में प्रयोग कर लेते हैं.

रीपर बाइंडर मशीन (Reaper Binder Machine)

रीपर बाइंडर मशीन का इस्तेमाल फसल की कटाई के लिए किया जाता है. यह मशीन फसल की कटाई करने के साथ – साथ रस्सियों से उनका बंडल भी बनाती है.  रीपर बाइंडर की  मदद से 5 – 7 से. मी. ऊँची फसल की कटाई आसानी से की जा सकती है. इस यंत्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस मशीन से गेहूं, जौ, धान, जेई और अन्य फसलों की आसानी से कटाई कर बंडल बना सकते है.

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefits)

रीपर बाइंडर के इस्तेमाल से फसल कटाई का काम आसानी से किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से पैसा, समय मजदूरी सभी की बचत होती है. रीपर बाइंडर मशीन एक घंटे में एक एकड़ भूमि पर खड़ी फसल काट सकती है. इस मशीन इस्तेमाल से फसल कटाई के अलावा उनका बंडल भी बनाया जा सकता है. इसके आलावा सबसे बड़ी विशेषता है कि इसका इस्तेमाल बारिश के मौसम में भी किया जा सकता है. फसल के अलावा खेतों में उगने वाली झाडिय़ों की भी आसानी से कटिंग की जा सकती है. रीपर बाइंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है.

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Combine Harvester Machine)

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से कटाई और सफाई का काम एक साथ किया जा सकता है. इस मशीन की मदद से धान, सोयाबीन, कुसुम, सरसों आदि की कटाई और सफाई का कार्य कर सकते हैं. इसमें समय और लागत, दोनों बहुत कम लगती है.

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefits)

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन के इस्तेमाल से लागत और समय की बचत होती है. इससे फसल की कटाई से लेकर फसल के दानों की सफाई तक का कार्य किया जाता है. इसके इस्तेमाल से मिटटी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है. इस मशीन के उपयोग से किसान प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बच सकते हैं और समय रहते फसलों की कटाई कर सकते हैं. कंबाइन हार्वेस्टर मशीन से किसान खेत में आड़ी-तिरछी पड़ी फसल को भी काट सकते हैं.

मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन (MultiCrop Thresher Machine)

यह मशीन किसानों के लिए एक बहुत उपयोगी मानी जाती हैं. मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन से गेहूं, सरसों, सोयाबीन, तुअर, बाजरा, मक्का, जीरा, डालर चना, सादा चना, देशी चना, ग्वार, ज्वार मूंग, मोठ, ईसबगोल, मसूर, राई, अरहर व मूंगफली जैसी फसलों के दाने साफ-सुथरे तरीके से निकाले जाते हैं. इस मशीन के इस्तेमाल से फसल के दाने और भूसे को अलग-अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefits)

मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन की विशेषता है कि इसके इस्तेमाल से फसल की कतई कर अनाज और भूसे को अलग किया जाता है. यह मशीन फसलों के दाने को साफ-सुथरे तरीके से अलग करता है. मल्टीक्रॉप थ्रेसर मशीन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जाया जा सकता है.

हाथ का रीपर (Hand Reaper)

इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल हाथ से फसल काटने के लिए किया जाता है. खेतों में जहाँ मशीन नहीं पहुँच सकती है, वहाँ हाथ का रीपर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. 

English Summary: 5 special machines for making straw, know their features and benefits
Published on: 07 February 2022, 05:24 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now