गर्भावस्था एक ऐसी अवस्था होती है जो हर महिलाओं के लिए बहुत ख़ास होती है. गर्भावस्था के दौरान महिला जो भी कुछ खाती है, उसका प्रभाव सीधा उसके पेट में पल रहे बच्चे पर पड़ता है.
ऐसे में यह जानना बेहद जरुरी है हर माँ के लिए की गर्वावास्था में क्या खाना चाहिए, जो आपके साथ-साथ आपके पेट में पल रहे बच्चे के लिए भी लाभदायक हो.
फल का सेवन बहुत लाभदायी होता है लेकिन हर फल के साथ ऐसा नहीं है. खासतौर पर पपीते के साथ तो बिल्कुल भी नहीं. तो आइये जानते हैं गर्भावस्था के दौरान किस प्रकार का पपीता का सेवन करना चाहिए.
गर्भावस्था में पका हुआ पपीता का सेवन करना चाहिए (Ripe Papaya Should Be Consumed During Pregnancy)
गर्भावस्था के दौरान पका हुआ पपीता बेहद सुरक्षित और फायदेमंद होता है, आइये जानते हैं इसके फायदे के बारे में-
-
पपीते में मौजूदविटामिन जो रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, ऐसे में गर्भावस्था में इसका सेवन विभिन्न संक्रमण से बचाती है.
-
गर्भावस्था के दौरान कब्ज़ की समस्या होने की सम्भावना होती है. ऐसे में अगर गर्भावस्था महिला पपीते का सेवन करती हैं, तो इससे काफी लाभ मिलेगा. क्योंकि पपीते में फाइबर की मात्रा पाई जाती है. जो पाचन क्रिया को मजबूत करती है.
-
पपीते मेंफॉलिक एसिड भी होता है, जो गर्भावस्था के दौरान शिशु के स्नायुविक विकास के लिए आवश्यक होता है.
-
पर्याप्त मात्रा में विटामिन, अल्सर और त्वचा की समस्याओं को भी रोकता है.
-
गर्भावस्था के दौरान वायरल बीमारियों में पपीते के सेवन से प्लेटलेट की वृद्धि में मदद मिल सकती है.
-
गर्भावस्था के दौरान पके हुए पपीते का सही मात्रा में सेवन करने से दूध उत्पादन की वृद्धि में मदद मिलती है.
गर्भावस्था में कच्चा पपीता का सेवन नहीं करना चाहिए (Raw Papaya Should Not Be Consumed In Pregnancy)
गर्भावस्था में कच्चा पपीता का सेवन बहुत हानिकारक होता है, आइये जानते हैं इसको खाने से होने वाले नुकसान
-
गर्भावस्था के दौरान कच्चा पपीता या अध पका पपीता का सेवन नही करना चाहिए
-
कच्चे पपीते में लेटेक्स और पपेन नामक पदार्थ पाया जाता है, जो गर्भाशय के संकुचन को बढ़ावा देता है, जिससे गर्भपात का खतरा होने की सम्भावना होती है.
-
कच्चे पपीते के सेवन से भ्रूण को सहारादेने वाली महत्वपूर्ण झिल्लियों कमजोर हो जाती हैं.
-
कच्चे पपीते में मौजूदपपेन नामक पदार्थ पाया जाता है, जिससे एलर्जी होने की संभावना होती है. इसके अधिक सेवन से रिएक्शन के तौर पर सूजन, चक्कर आना, सिरदर्द, चकत्ते और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
(यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है. गर्भावस्था के दौरान पपीता का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)