हम अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं. अगर हम थोड़ी भी तबियत खराब होते हुए देखते हैं या महसूस करते हैं तो तुरंत ही किसी न किसी वैद्य या डॉक्टर के पास जाकर उस रोग की दवा ले आते हैं. लेकिन अब आपको जल्दी ही इस बात की भी फ़िक्र नहीं करनी होगी. एक शोध में एक ऐसी दवा को विकसित करने का दावा किया गया है जिसको खाने के बाद आप निश्चिंत होकर घूम सकते हैं. इतना ही नहीं इस दवा का इस्तेमाल आप पहले ही कर सकते हैं और रोग या शरीर के लिए कोई भी हानिकारक तत्वों के आते ही जो शरीर को रोगग्रस्त कर सकते हैं ऐसे तत्वों के प्रवेश होते ही यह दवा असर दिखाना शुरू कर देगी.
किसने की खोज
इस दवा को विकसित करने वाली कोई विदेशी कंपनी नहीं है बल्कि भारत में स्थित आईआईटी गुवाहाटी के शोधार्थियों ने इसे विकसित किया है. उन्होंने यह दावा किया है कि यह लिक्विड मार्बल शरीर में तब एक्टिव होता है जब शरीर को इसकी जरूरत महसूस होगी. यदि आपका शरीर स्वस्थ है तो यह आपके शरीर में निष्क्रिय अवस्था में पड़ा रहेगा.
यह दवा कैसे काम करती है
आईआईटी गुवाहाटी के शोधार्थियों द्वारा विकसित की गयी यह दवा शरीर में दवा की जरूरत के अनुसार काम करना शुरू करती है. शोधार्थियों ने इसे शरीर में तत्काल न घुल जाए इसलिए इसे लिक्विड मार्बल के रूप में विकसित किया गया है. यह तरल पदार्थ का एक ऐसा रूप है जो ठोस के रूप में शरीर में होता है. शोधार्थियों ने इस लिक्विड मार्बल को “टाइम बम” का नाम दिया है. यह दवा एक ख़ास रासायनिक प्रक्रिया पर आधारित होती है जिसे कैस्केड रिएक्शन कहा जाता है. यह रिएक्शन शरीर में दवा की आवश्यकता होने पर स्वतः ही घुल जाती है. इसकी पूरी खबर “एडवांस्ड फक्शनल मैटेरियल्स” में प्रकाशित हुई थी.
यह भी देखें- शरीर में होने वाले तंत्रिका के विकास को रोक देता है लिथियम युक्त पानी
किसके बने होते हैं यह लिक्विड मार्बल्स
शरीर के लिए यह लिक्विड मार्बल्स नैनो क्ले के द्वारा विकसित किए गए हैं. नैनो क्ले सिलिकेट बहुत ही महीन कण होते हैं. जिनमें दवा भरी हुई होती है. यह कण तरल होते हुए भी ठोस के रूप में शरीर में बने रहते हैं. आकार में यह गोल होते हैं.