बवासीर (Piles) एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मल के रास्ते के अंदर और बाहर सूजन आ जाती है, साथ ही मस्से हो जाते हैं. इस बीमारी में खान-पान का विशेष ध्यान रखना होता है. अगर खान-पान का ध्यान न रखा जाए, तो इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बवासीर की बीमारी 2 तरह की होती है. आज हम इस लेख में बताएंगे कि बवासीर के मरीजों को किन चीजों से परहेज करना चाहिए.
-
खूनी बवासीर
-
मस्से वाली बवासीर
चाय और कॅाफी (Tea and Coffee)
अगर आ बवासीर के मरीज हैं, तो आपको चाय और कॅाफी का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. इस बीमारी में चाय और कॅाफी का सेवन करने से समस्या बढ़ सकती है, इसलिए डॉक्टर भी इन चीजों से परहेज करने की सलाह देते हैं.
बवासीर की बीमारी में मरीजों को अचार का सेवन नहीं करना चाहिए. इसका सेवन आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. अचार का सेवन बवासीर की समस्या को और बढ़ सकता है, इसलिए बवासीर के मरीजों को अचार का सेवन नहीं करना चाहिए.
फ्राइड फूड्स (Fried Foods)
अगर आप फ्राइड फूड्स का सेवन करते हैं, तो बवासीर की समस्या बढ़ सकती है, इसलिए बवासीर के मरीजों को फ्राइड फूड्स के सेवन से परहेज करना चाहिए. इस बामरी में मरीजों को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होता है.
पढ़ें पूरा लेख: Masoor Dal Benefits: मसूर की दाल के फायदे जानकर रह जाएंगे आप हैरान
तीखा और मसालेदार भोजन (Spicy Food)
बवासीर की समस्या में मरीजों को तीखा और मसालेदार खाना भी नहीं खाना चाहिए. अगर आप तीखा और मसालेदार खाने का सेवन करते हैं, तो इससे बवासीर की समस्या और अधिक बढ़ सकती है.