आज की भागदौड़ वाली दुनिया में हर कोई अपनी त्वचा को चमकते देखना चाहता है, लेकिन रोजाना की भागदौड़ में ज्यादातर लोग अपने चेहरे का ठीक से ध्यान नहीं रख पाते हैं. आलू को हम सब्जी बनाने के लिये इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सब्जियों का राजा आलू चेहरे को निखारने में रामबाण साबित हो सकता है. जी हां, आलू का इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को बेदाग बना सकते है, साथ ही अपनी आंखों के डार्क सर्कल दूर भी मिटा सकते है
आपको बता दें कि कच्चे आलू का रस त्वचा के खुले पोर्स को बंद करता है जिससे त्वचा में कसाव आता है. इससे चेहरे को मुंहासों, एजिंग और कालेपन से छुटकारा मिलता है. इसमें मौजूद स्टार्च एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है. अगर आप अपने चेहरे की सुंदरता को बनाए रखना चाहते है, तो अपने चेहरे पर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का प्रयोग कम ही करें. अपने चेहरे को दमकाने के लिये नेचुरल फेस पैक का ही प्रयोग करें, जिससे आपको किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट भी न हो, साथ ही चेहरा भी चमकता रहे. तो आइए आज हम आपको बताते है कि कैसे आलू से कौन-कौन से फेस पैक बनाए जा सकते हैं.
आलू और मुल्तानी मिट्टी से मुंहासों को दूर करें
अगर आप चेहरे पर मुंहासे हैं और उन्हें दूर करने के आप सारे उपाय कर चुके है फिर भी उनसे छूटकारा नहीं मिल रहा है तो एक बार आलू और मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाए. इससे आपके चेहरे के पोर्स बंद हो जाएंगे. बता दें कि इस पैक को अपने चेहरे पर कम से कम आधे घंटे तक लगाकर रखे. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. इससे आपके चेहरे की चमक बनी रहेगी.
आलू और अंडा स्किन टैनिंग के लिये
कई लोगों की स्किन धूप से टैन हो जाती है. इसके लिए 1 आलू का रस लेकर उसमें 1 चम्मच अंडे का सफेद भाग और 1 चम्मच दही मिला लें. सभी चीजों को अच्छे तरीके से मिला लें. अब अपने चेहरे को पानी से धोकर इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक लगा छोड़ दें. फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
आलू और दही ड्राई स्किन के लिये
कई बार हमारी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है. ऐसे में चेहरे पर आलू का फेस मास्क लगाना अच्छा होता है. इस फेस मास्क को बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है. सबसे पहले 2-3 चम्मच आलू का रस लें और उमसें 1 चम्मच खट्टी दही मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन पर लगा लें और 15 मिनट तक लगा रहने दें. थोड़ी देर बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपके चेहरे की रौनक बनी रहेगी.
आलू लगाकर आंखों के काले घेरों को मिटाएं
अगर आप भी आंखों के नीचे काले घेरों को लेकर परेशान है, तो कच्चे आलू को छील कर पतली स्लाइस काट लें. अब इसे फ्रिजर में रखकर ठंडा कर लें. इसके बाद दोनों आंखों पर करीब 20 मिनट तक रखें. इस तरह डार्क सर्कल काफी जल्दी हट जाते है.
आलू और हल्दी से लाएं गोरापन
आलू के रस में चुटकी भर हल्दी मिला ले. अब इस पैक को करीब 30 मिटन तक अपने चेहरे पर लगाकर रखे. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ये नुस्खा आपके चेहरे पर गोरापन लाएगा.