पानी हमारी सेहत के लिए बहुत ही जरूरी होता है. लेकिन दूषित पानी एक अच्छे स्वस्थ व्यक्ति को भी बीमार बना सकता है. इसी कारण से लोग अपने घर में पीने के पानी को साफ करने के लिए कई तरह के तरीकों को अपनाते हैं. ये ही नहीं अब तो पानी को साफ करने के लिए कई लोग अपने घर में RO मशीन लगवाते हैं.
ताकि उन्हें पानी साफ करने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. हालांकि हमारे देश में आज भी RO मशीन (RO machine) लगाने का बजट हर व्यक्ति के पास नहीं है. इसलिए वह साफ पानी पीने के लिए नए-नए उपायों को सर्च करते रहते हैं. अगर आप भी साफ पानी पीने के लिए उपायों को खोज रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा.
तो आइए इन तरीकों से करें पानी को साफ.....
पानी को उबालकर (boiling water)
पानी को उबालकर (boiling water) साफ करने का तरीका सालों पुराना है. यह पानी को साफ करना का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. इसे पानी के कीटाणुओं को खत्म किया जाता है. इसमें आप पानी को किसी बर्तन में डालकर 5 मिनट तक गर्म करे और फिर पानी को ठंडा करके एक बर्तन में रख दें.
पानी में फिटकरी का उपयोग (use of alum in water)
फिटकरी से पानी को साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका है. लेकिन ध्यान रखें कि फिटकरी को पानी में डालने से पहले अपने हाथ को अच्छे से धो लें. फिर उसे पानी में डालकर अच्छे से घुमाएं. इससे तब तक घुमाएं जब तक पानी हल्का सफेद ना दिखने लगे. ऐसा करने से पानी में मौजूद सभी तरह के कीटाणु मर जाते हैं और पानी साफ हो जाता है.
पानी में क्लोरीन का उपयोग (use of chlorine in water)
क्लोरीन का उपयोग पानी साफ करने के लिए सबसे अधिक किया जाता है. आमतौर पर सभी घरों में इसी तरीके से पानी को साफ किया जाता है. इस तरीके में क्लोरीन की गोलियों को पानी में आधा घंटे तक डालकर छोड़ दिया जाता है. ताकि पानी साफ हो जाएं. लेकिन ध्यान रहे कि इस आधे घंटे के दौरान पानी का इस्तेमाल ना करें.
पानी में टमाटर, सेब के छिलके का उपयोग (Use of tomato, apple peel in water)
टमाटर और सेब के छिलकों के तरीकों से पानी को साफ करना काफी आसान होता है. इसके लिए आपको सबसे पहले टमाटर और सेब के छिलकों को लगभग 2 घंटो के लिए एल्कोहल में डुबाकर छोड़ देना है और फिर उसे निकालकर तेज धूप में अच्छे से सुखाएं. अंत में इन सूखे छिलकों को पानी में डालकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. ताकि पानी में मौजूद हर एक तरह की गंदगी का खात्मा हो सके.