अधिकतर लोग ब्लैकबेरी फल (Blackberry Fruit) का सेवन करते होंगे, लेकिन वह इसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे से अनजान होते हैं. अगर आप भी ब्लैकबेरी फल (Blackberry Fruit) का सेवन करते हैं, तो इसके सेवन से होने वाले फायदों के बारे में ज़रूर पढ़ लीजिए.
दरअसल, यह एक बहुत ही स्वादिष्ट फल होता है, साथ ही कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह अमेरिकी राज्य अलबामा का आधिकारिक फल है. इसके अलावा उत्तरी अमेरिका और प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में बहुतायत में पाया जाता है.
इस फल को एमिनो एसिड और फाइबर का अच्छा स्रोत माना जाता है. इसमें विटामिन-ए, बी-1, बी-2, बी-3, बी-6, विटामिन-सी, ई की भरपूर मात्रा पाई जाती है. आइए आपको इस फल के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में बताते हैं.
ब्लैकबेरी का सेवन डायबिटीज में फायदेमंद
ब्लैकबेरी में उच्च मात्रा में पोटैशियम होता है, जो कि इंसुलिन कम करने में मदद करता है. अगर आप शहद के साथ नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, तो इससे डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है.
ब्लैकबेरी का सेवन याददाश्त को बढ़ाने में मददगार
इस फल के सेवन से याददाश्त को बढ़ावा मिलता है, क्योंकि इसमें पॉलीफेनोलिक तत्व मौजूद होते हैं, जो ज्ञान से जुड़ी चीजों को बढ़ाने में मदद करते हैं. अगर आप अपनी याददाश्त बढ़ाना चाहते हैं, तो इस फल का सेवन नियमित रूप से जरूर करें.
ब्लैकबेरी का सेवन हड्डियों को बनाए मजबूत
यह फल हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे खनिज पाए जाते हैं. इससे हड्डियां स्वस्थ और मजबूत बनी रहती हैं. अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, तो ये शरीर के लाभदायक साबित होता है.
ब्लैकबेरी का सेवन दिल के लिए लाभकारी
इस फल में मैग्नीशियम और फाइबर जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो धमनियों को बंद होने से रोकने में मदद करते हैं. इसके साथ ही शरीर में खून का प्रवाह बढ़ाते हैं. इसके अलावा दिल की सेहत के लिए भी ये फल काफी लाभकारी होता है. इसका सेवन हृदय रोगों का खतरा कम करता है.
(यह लेख सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. अगर आप किसी भी चीज का सेवन करना चाहते हैं, तो इससे पहले अपने डॉक्टर या विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)