Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 20 July, 2021 12:00 AM IST
Mango Cultivation

इस समय मीठे और रसीले आमों का सीजन चल रहा है, जिसमें एक ख़ास किस्म लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो रही है. आम की यह किस्म मल्लिका है, जो दशहरी समेत अन्य किस्मों से अधिक दामों में बिक रहा है. वैसे तो आम के सीजन में लोग चौसा, लखनऊ सफेदा और दशहरी जैसी किस्मों को खाना बेहद पसंद करते हैं,  लेकिन इस सीजन आम की मल्लिका किस्म लोगों को खूब भा रही है. वैसे तो यह किस्म लगभग 45 साल पुरानी है, लेकिन अब यह लोगों के बीच यह अति लोकप्रिय हो गई है. तो आइए जानते हैं आम इस ख़ास किस्में के बारे में-

1975 लगाए गए पौधे

केंद्रीय आम अनुसंधान केंद्र ने साल 1975 में पहली बार लखनऊ में इसके पौधे लगाए गए थे. इसके बावजूद कई दशकों तक इसके फल लोगों के बीच नहीं पहुंच पाए. इसकी सबसे बड़ी वजह यह मानी जाती है कि आम की इस किस्म वृक्ष बेहद कम संख्या में मौजूद थे. हालांकि आम की यह एक उत्कृष्ट किस्म मानी जाती है जो देखने में, स्वाद में तथा खाने में विशिष्ट थी. कई दशकों तक इस किस्म के फल केवल कुछ विशेष आम प्रेमियों के लिए उपलब्ध थे. इस वजह से आम लोगों के इसकी पैठ नहीं बन पाई.

कई  जगहों  पर  व्यावसायिक  खेती

देर से पकने वाली आम की यह किस्म व्यावसायिक तौर पर काफी उपयोगी किस्म मानी जा रही है. आज देश के विभिन्न प्रांतों में इसकी व्यावसायिक खेती की जा रही है, जिसमें तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य प्रमुख है. आज इन प्रांतों में यह अधिक उत्पादन देने वाली किस्म साबित हो रही है. इस वजह से भी इसकी खेती काफी लोकप्रिय हो रही है. बेंगलुरु के बाज़ार में इस किस्म की अच्छी डिमांड है और आम प्रेमी अधिक कीमत देने को भी तैयार है.

फल 700 ग्राम वजनी

दक्षिण भारत में आम की यह किस्म बेहद लोकप्रिय हो चुकी है. मल्लिका को आम नीलम और दशहरी किस्मों के संकरण से विकसित किया गया था. इसके फल प्राय: 700 ग्राम तक होता है. इसके फल में विशेष स्वाद होता है, जिसमें खटास और मिठास का विशेष संतुलन होता है. वहीं इसका गुदा सख्त होता है. वहीं देखने में इसका फल नारंगी पीले रंग का होता है. जबकि इसकी गुठली बेहद पतली होती है, इस वजह से भरपूर गुदा पाया जाता है. मल्लिका किस्म के विक्रेताओं का कहना है कि इन्हीं खासियतों की वजह से ग्राहक इसकी डिमांड करते हैं. आज ग्राहक 100 रुपये किलोग्राम में भी इसे खरीदना पसंद करते हैं. 

दूसरी किस्मों को दे सकता है मात

वैज्ञानिकों का कहना है कि आम की किसी भी किस्म को लोकप्रिय होने में दशकों लग जाते हैं. इस किस्म को भी लगभग 40 सालों बाद लोकप्रियता है. यह किस्म जापानी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है. जिस तेजी से मल्लिका लोगों के बीच पैठ बना रही है, उससे लग रहा है कि यह आम की शीर्ष किस्मों जैसे- अल्फांसों, चौसा या दशहरी में से किसी एक को मात दे सकती है. जहां कुछ साल पहले तक मौसम के अंत तक बाजार में चौसा और सफेदा ही मिलता था. वहीं अब मल्लिका भी अपनी जगह बना चुका है. 

English Summary: why this special variety of mango is becoming popular among people after 40 years, let's know
Published on: 20 July 2021, 05:51 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now