जैव विविधता (biodiversity) के लिए प्रसिद्ध भारत के उत्तराखंड में आर्किड की लगभग 238 प्रजातियां पाई जाती हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है. लेकिन उत्तराखंड के चमोली जिले के मंडल क्षेत्र में राज्य के वन विभाग द्वारा एक दुर्लभ प्रजाति की खोज की गई है. जो कि भारत में पहले कभी नही देखी गई. क्या है वो दुर्लभ प्रजाति इससे जानने के लिए पढ़िए इस पुरे लेख को.
दरअसल, उतराखंड के वन अधिकारी विंग ने आर्किड की एक नयी प्रजाति सेफालंथेरा इरेक्टा वर की खोज की है भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India/BSI) और उत्तराखंड वन विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि आर्किड की ये प्रजाति ह्यूमस समृद्ध रोडोडेंड्रोन-ओक में 1870 मीटर की ऊंचाई पर पाई गई बता दें यह प्रजाति अब तक इससे पहले भारत में नहीं देखी गई थी. जिसे भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) की ओर से आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है.
वन अधिकारी आईएफएस संजीव चतुर्वेदी- (Forest Officer IFS Sanjeev Chaturvedi)
इस खोज को ले कर मुख्य वन संरक्षक आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने इस खोज की पुष्टि कर बताया है वन विभाग के अधिकारी द्वारा इस दुर्लभ प्रजाति की खोज की गई है, उनका कहना है की आर्किड की यह प्रजाति अन्य देशों में भी पाई जाती है. मंडल घाटी में आर्किड की 67 से अधिक प्रजातियां की मौजूदगी है जो उत्तराखंड में मौजूद आर्किड की प्रजातियों का करीब 30 फीसदी है.
आर्किड फूल क्या है – (What Is Orchid Flower)
आर्किड का फूल दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है. इस फूल की कई प्रजातियां पूरी दुनिया में पायी जाती है. ये फूल रंगों और आकार में भिन्न होते हैं. आर्किड के फूल विचित्र भी है क्योंकि इसका रंग रूप अन्य फूलों से कुछ हटकर होता है. इसके साथ ही पहाड़ों और चट्टानों जैसे क्षेत्र में भी पाए जाते है. किसान लोग भी इसको खेती कर अच्छा मुनाफा कामा रहे है. फूल मंडी में आर्किड फूलों की कीमत 500 से 600 रूपये प्रति 10 पीस है यानी एक फूल कम से कम 50 रुपये का बिकता है.
आर्किड की किस्म – (Orchid Variety)
उतराखंड में आर्किड की 25,000 – 30,000 अलग अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन इनमें से कुछ आर्किड की लोकप्रिय प्रजातियां है जिनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल लिया जाता है एवं खेती भी की जाती है. बता दें कि हाल ही में चमोली जिले के मंडल क्षेत्र में उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग की ओर से एक आर्किड संरक्षण केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां आर्किड की 70 विभिन्न प्रजातियों को संरक्षित किया गया है .
1. फेलेनोप्सिस
2. कैटलिया
3. ऑनसीडियम
4. डेंड्रोबियम
5. वांडा
6. सिमिडिडियम
ऐसे ही अनोखे प्रजातियों की जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से