PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 21 August, 2021 12:00 AM IST
Orchid Farming

जैव विविधता (biodiversity)  के लिए प्रसिद्ध भारत के उत्तराखंड में आर्किड की लगभग 238 प्रजातियां पाई जाती हैं जो औषधीय गुणों से भरपूर होती है. लेकिन उत्तराखंड के चमोली जिले के मंडल क्षेत्र में राज्य के वन विभाग द्वारा एक दुर्लभ प्रजाति की खोज की गई है. जो कि भारत में पहले कभी नही देखी गई. क्या है वो दुर्लभ प्रजाति इससे जानने के लिए पढ़िए इस पुरे लेख को. 

दरअसल, उतराखंड के वन अधिकारी विंग ने आर्किड की एक नयी प्रजाति सेफालंथेरा इरेक्टा वर की खोज की है भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (Botanical Survey of India/BSI) और उत्तराखंड वन विभाग के विशेषज्ञों ने बताया कि आर्किड की ये प्रजाति  ह्यूमस समृद्ध रोडोडेंड्रोन-ओक में 1870 मीटर की ऊंचाई पर पाई गई बता दें यह प्रजाति अब तक इससे पहले भारत में नहीं  देखी गई थी. जिसे भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) की ओर से आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई है.

वन अधिकारी आईएफएस संजीव चतुर्वेदी- (Forest Officer IFS Sanjeev Chaturvedi)

इस खोज को ले कर मुख्य वन संरक्षक आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने इस खोज की पुष्टि कर बताया है वन विभाग के अधिकारी द्वारा इस दुर्लभ प्रजाति की खोज की गई है, उनका कहना है की आर्किड की यह प्रजाति अन्य देशों में भी पाई जाती है. मंडल घाटी में आर्किड की 67 से अधिक प्रजातियां की मौजूदगी है जो उत्तराखंड में मौजूद आर्किड की प्रजातियों का करीब 30 फीसदी है.

आर्किड फूल क्या है – (What Is Orchid Flower)

आर्किड का फूल दिखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक होता है. इस फूल की कई प्रजातियां पूरी दुनिया में पायी जाती है. ये फूल रंगों और आकार में भिन्न होते हैं. आर्किड के फूल विचित्र भी है क्योंकि इसका रंग रूप अन्य फूलों से कुछ हटकर होता है. इसके साथ ही पहाड़ों और चट्टानों जैसे क्षेत्र में भी पाए जाते है. किसान लोग भी इसको खेती कर अच्छा मुनाफा कामा रहे है.  फूल मंडी में आर्किड फूलों की कीमत 500 से 600 रूपये प्रति 10 पीस है यानी एक फूल कम से कम 50 रुपये का बिकता है.

आर्किड की किस्म – (Orchid Variety)

उतराखंड में आर्किड की 25,000 – 30,000 अलग अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. लेकिन इनमें से कुछ आर्किड की लोकप्रिय प्रजातियां है जिनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल लिया जाता है एवं खेती भी की जाती है. बता दें कि हाल ही में चमोली जिले के मंडल क्षेत्र में उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग की ओर से एक आर्किड संरक्षण केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां आर्किड की 70 विभिन्न प्रजातियों को संरक्षित किया गया है .

1. फेलेनोप्सिस

2. कैटलिया

3. ऑनसीडियम

4. डेंड्रोबियम

5. वांडा

6. सिमिडिडियम

ऐसे ही अनोखे प्रजातियों की जानकारी जानने के लिए जुड़े रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल से

English Summary: this rare species of orchid found in chamoli district
Published on: 21 August 2021, 01:16 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now