Badam ka Podha: बादाम खाना लगभग सभी को पंसद होता है, यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहद के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं. मार्केट में ड्राई फ्रूट की कीमतें अधिक होने से ज्यादातर लोग बादाम खरीदने से बचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बादाम का पौधा घर में भी लगाया जा सकता है, जिसे उगाना काफी आसान है. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके बादाम के पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं.
आज हम आपको कृषि जागरण के इस आर्टिकल में घर पर बादाम का पौधा उगाने के आसान टिप्स बताने जा रहे हैं.
मिट्टी करें तैयार
पौधा लगाने के लिए सबसे जरूरी है मिट्टी का साफ होना. आप किसी भी पौधे को लगाए लेकिन मिट्टी का साफ होना बहुत जरूरी होता है. यदि मिट्टी साफ नहीं होती है, तो पौधा मुरझाना शुरू हो जाता है. बादाम का पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले मिट्टी में मौजूद गंदगी को साफ करना होता है और इसे कुछ देर के लिए धूप में रख देना है. बादाम के पौधे के लिए 70 प्रतिशत मिट्टी और 30 प्रतिशत नेचुरल खाद को अच्छा माना जाता है.
ये भी पढ़ें: चीकू की खेती से किसानो की होगी मोटी कमाई, एक पेड़ से मिलेगा 130 किलो उत्पादन
ऐसे लगाए बादाम का पौधा
घर में ही बादाम का पौधा लगाना बेहद आसान है, इसके बीज आसानी से मार्केट में उपलब्ध हो जाते हैं और आप इन्हें खरीद सकते हैं. इसका पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले बादाम को पानी में डालना देना है और कम से कम 12 घंटे के लिए पानी में ही रहने देना है. इसके बाद, आपको बादाम को किसी पेपर या कपड़े में चारों तरफ से बंद करके कुछ दिनों के लिए रख देना है. आपको ऐसा तब तक करके रखना है, जब तक बादाम अंकुरित शुरू होना ना हो जाएं. अब अंकुरित बादाम को पौधे की मिट्टी में दबा देना है और ऊपर से पानी डाल देना है. कुछ ही दिनों में आपको बादाम का पौधा उगता नजर आने लग जाएगा.
खाद का उपयोग
बादाम का चयन करते वक्त आपको ध्यान रखना है कि बादाम कहीं से टूटा ना हो. इसके अलावा, ध्यान रखें कि आपको पौधे की मिट्टी में खाद भी मिलानी है, जिससे पौधे की अच्छी से ग्रोथ हो सकें.