बात फसलों की करें या बगीचे में लगे पौधों की, पौधों में खाद और कीटनाशकों के प्रयोग उनकी सुरक्षा और वृद्धि के लिए बहुत जरूरी होता है. वहीं, आज हम आपको हींग से बनी हुई खाद के बारे में जानकारी देंगे. दरअसल यह खाद हींग और छाछ के मिश्रण से बनाई जाती है. पौधों में यह खाद और कीटनाशक दोनों ही प्रकार से काम में ली जाती है. यह खाद पौधों को सूखने से तो बचाती ही है. साथ ही पौधों में लगने वाले कई तरह के रोगों से भी उनकी सुरक्षा करती है.
लिक्विड फॉर्म में होने के कारण आप इसको स्प्रे के रूप में बोतल में भरकर छिड़काव के कर सकते हैं. इस प्रक्रिया से इसे सहेज कर रखने में भी आसानी हो जाती है.
किचन में ऑर्गेनिक खाद बनाने की साम्रगी
अगर आप गार्डन के पेड़-पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद बनाना चाहते हैं, तो आपकी किचन में ही कई ऐसी सामग्री मौजूद हैं, जिन्हें आप ऑर्गेनिक खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए पेड़-पौधों की जड़ों का खास ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए आप हींग और छाछ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पौधों में हींग व छाछ का इस्तेमाल
- सबसे पहले आधी चम्मच हींग और एक ग्लास छाछ का घोल बनाएं.
- अब इस मिश्रण का जड़ों के आस-पास छिड़काव कर दें.
- यह प्रक्रिया रोजाना नहीं करनी है, बल्कि हफ्ते में एक बार करना है.
कब करना है हींग का इस्तेमाल
अगर पेड़ या पौधों के पत्ते पीले दिखाई देने लगें, तो ऐसे में जरूर नहीं होता है कि उनमें पानी की कमी है. कई बार पेड़-पौधों के जड़ों से खराब होने लगते हैं, जिसकी वजह पोषक तत्व कमी होती है. ऐसे में पेड़-पौधों के पत्ते पीले पड़ने लगते है, साथ ही झड़कर गिर जाते हैं. ऐसे में आप इस खाद का प्रयोग कर सकते हैं.
हींग से कीटनाशक स्प्रे बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में पानी लें.
- उसमें आधा चम्मच हींग मिक्स करें.
- अब दोनों चीजों को अच्छी तरह घुलने दें.
- फिर इसे आधे घंटे के लिए रखा छोड़ दें.
- इसके बाद एक स्प्रे बॉटल में भरकर पेड़-पौधों में छिड़काव कर सकते हैं.
- हींग से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने की विधि (How to make Liquid Fertilizer from Asafoetida)
- इसके लिए आधी बाल्टी पानी में 1 बाउल चाय पत्ती और आधी छोटी चम्मच हींग मिक्स कर दें.
यह भी पढ़ें: लोबिया की इन पांच उन्नत किस्मों से मिलेगी प्रति एकड़ 125 क्विंटल तक पैदावार
- जब पानी में सभी इंग्रेडिएंट्स अच्छी तरह मिक्स हो जाएं, तो इसे 1 हफ्ते के लिए रखा छोड़ दें.
- इसके बाद 1 छोटी ग्लास की मदद से सभी पेड़-पौधों में लिक्विड फर्टिलाइजर को डाल दें.
- आपको बता दें कि हींग से बनाए गए लिक्विड फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से अन्य किसी खाद की आवश्यकता नहीं पड़ती है.