Home Gardening: घर में पौधे लगाना लगभग सभी को पंसद होता है. इनसे घर में हरियाली रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है. लेकिन पौधा लगाने से पहले उसे तैयार करने में लगने वाली मेहनत के बारे में सोच कर ही ज्यादातार लोग हार मान लेते हैं. एक पौधा लगाने के लिए जड़, बीज या तने का उपयोग किया जाता है. यहां आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पत्तों से भी सीधा उगाया जा सकता हैं. ये पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं और इन्हें लगाना काफी सरल होता है.
आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में पत्तियों से ही उगने वाले 4 पौधों के बारे में जानें.
1. स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट यह पौधा एक एयर प्यूरीफायर के रूप में काम कर सकता है. इस आप अपने घर में काफी आसानी से लगा सकते हैं, क्योंकि इसे उगाने के लिए आपको केवल इसके पत्ते की आवश्यकता होती है. इसे घर में उगाने के लिए आपको स्नेक प्लांट के पौधे से एक बड़ा पत्ता तोड़ना होता है और अब इस पत्ते को एक या दो भाग में काटना होता है. इसके बाद गमले में आपको पॉटिंग मिक्स को डालकर इसमें पत्ते को निचले हिस्से की तरह से लगा देना है. अब इसमें पानी का छिड़काव करना है और लगभग एक महीने में आप देखेंगे की आपके घर एक नया स्नेक प्लांट तैयार हो गया है.
ये भी पढ़ें: बेहद आसान है घर पर अंगूर उगाना, बस करें इन टिप्स को फॉलो!
2. एलोवेरा
एलोवेरा अपने कई औषधीय गुणों के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे घर में उगाना काफी आसान है क्योंकि इसे लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती की ही आवश्यकता होती है. एलोवेरा का नया पौधा लगाने के लिए आपको इसकी एक पत्ती को काट कर इसे कुछ देर सुखने के लिए छांव में रख देना होता है. इसके बाद कटिंग वाले हिस्से को गमले में पॉटिंग मिक्स का उपयोग करके लगा देना है और रोजाना इसमें नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते रहना है. ऐसा करने पर मात्र एक महीने में ही आपका नया एलोवेरा प्लांट तैयार हो जाएगा.
3. जीजी प्लांट
यदि आप बाजार से जीजी प्लांट का पौधा खरीदते हैं, तो यह आपको काफी महंगा मिलता है. लेकिन आप बिना किसी खर्च के इस पौधे को अपने घर में उगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको जीजी प्लांट की एक पत्ती की जरूरत होती है. इस प्लांट की एक पत्ती को काट कर एक दिन सूखने के लिए रख देना है. जब तक प्लांट की पत्ती सूखे आपको एक चौड़ा गमला लेना है और इसमें थोड़े से पत्थर डालकर पॉटिंग मिक्स को भर देना है. अब इस गमले में जीजी प्लांट की कटी हुई पत्ती को लगाकर ऊपर से पानी का छिड़काव करके और गमले को छांव में रख देना है. ऐसा करने से करीब 15 से 20 दिनों में ही आप एक नया जीजी प्लांट प्राप्त कर लेते हैं.
4. रबर प्लांट
रबर प्लांट को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह एक शो प्लांट के साथ-साथ एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है. इस पौधे को घर में लगाने के लिए आपको एक गमले में मिट्टी या फिर पॉटिंग मिक्स को भरना होता है. रबर प्लांट की एक पत्ती को कांट कर गमले में गहराई तक लगा कर ऊपर से पानी का छिड़काव करना होता है. अब आपको इस गमले को धूप से दूर रखना है लेकिन ऐसी जगह रखें जहां भरपूर रोशनी आती हो. पत्ती लगाने के लगभग 15 से 20 दिन में नया रबर प्लांट तैयार हो जाता है.