घर में कैसे लगा सकते हैं अपराजिता का पौधा? जानें सरल विधि अक्टूबर में पपीता लगाने के लिए सीडलिंग्स की ऐसे करें तैयारी, जानें पूरी विधि Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत इन राज्यों में गरज के साथ बारिश की संभावना, पढ़ें IMD की लेटेस्ट अपटेड! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक OMG: अब पेट्रोल से नहीं पानी से चलेगा स्कूटर, एक लीटर में तय करेगा 150 किलोमीटर!
Updated on: 31 August, 2024 12:00 AM IST
Home Gardening -सिर्फ एक पत्ती से घर में उगाएं ये पौधे (Picture Credit - FreePik)

Home Gardening: घर में पौधे लगाना लगभग सभी को पंसद होता है. इनसे घर में हरियाली रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है. लेकिन पौधा लगाने से पहले उसे तैयार करने में लगने वाली मेहनत के बारे में सोच कर ही ज्यादातार लोग हार मान लेते हैं. एक पौधा लगाने के लिए जड़, बीज या तने का उपयोग किया जाता है. यहां आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पत्तों से भी सीधा उगाया जा सकता हैं. ये पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होते हैं और इन्हें लगाना काफी सरल होता है.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में पत्तियों से ही उगने वाले 4 पौधों के बारे में जानें.

1. स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट यह पौधा एक एयर प्यूरीफायर के रूप में काम कर सकता है. इस आप अपने घर में काफी आसानी से लगा सकते हैं, क्योंकि इसे उगाने के लिए आपको केवल इसके पत्ते की आवश्यकता होती है. इसे घर में उगाने के लिए आपको स्नेक प्लांट के पौधे से एक बड़ा पत्ता तोड़ना होता है और अब इस पत्ते को एक या दो भाग में काटना होता है. इसके बाद गमले में आपको पॉटिंग मिक्स को डालकर इसमें पत्ते को निचले हिस्से की तरह से लगा देना है. अब इसमें पानी का छिड़काव करना है और लगभग एक महीने में आप देखेंगे की आपके घर एक नया स्नेक प्लांट तैयार हो गया है.

ये भी पढ़ें: बेहद आसान है घर पर अंगूर उगाना, बस करें इन टिप्स को फॉलो!

2. एलोवेरा

एलोवेरा अपने कई औषधीय गुणों के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे घर में उगाना काफी आसान है क्योंकि इसे लगाने के लिए एलोवेरा की पत्ती की ही आवश्यकता होती है. एलोवेरा का नया पौधा लगाने के लिए आपको इसकी एक पत्ती को काट कर इसे कुछ देर सुखने के लिए छांव में रख देना होता है. इसके बाद कटिंग वाले हिस्से को गमले में पॉटिंग मिक्स का उपयोग करके लगा देना है और रोजाना इसमें नियमित रूप से पानी का छिड़काव करते रहना है. ऐसा करने पर मात्र एक महीने में ही आपका नया एलोवेरा प्लांट तैयार हो जाएगा.

3. जीजी प्लांट

यदि आप बाजार से जीजी प्लांट का पौधा खरीदते हैं, तो यह आपको काफी महंगा मिलता है. लेकिन आप बिना किसी खर्च के इस पौधे को अपने घर में उगा सकते हैं. इसके लिए बस आपको जीजी प्लांट की एक पत्ती की जरूरत होती है. इस प्लांट की एक पत्ती को काट कर एक दिन सूखने के लिए रख देना है. जब तक प्लांट की पत्ती सूखे आपको एक चौड़ा गमला लेना है और इसमें थोड़े से पत्थर डालकर पॉटिंग मिक्स को भर देना है. अब इस गमले में जीजी प्लांट की कटी हुई पत्ती को लगाकर ऊपर से पानी का छिड़काव करके और गमले को छांव में रख देना है. ऐसा करने से करीब 15 से 20 दिनों में ही आप एक नया जीजी प्लांट प्राप्त कर लेते हैं.

4. रबर प्लांट

रबर प्लांट को घर में लगाना काफी अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह एक शो प्लांट के साथ-साथ एयर प्यूरिफायर का भी काम करता है. इस पौधे को घर में लगाने के लिए आपको एक गमले में मिट्टी या फिर पॉटिंग मिक्स को भरना होता है. रबर प्लांट की एक पत्ती को कांट कर गमले में गहराई तक लगा कर ऊपर से पानी का छिड़काव करना होता है. अब आपको इस गमले को धूप से दूर रखना है लेकिन ऐसी जगह रखें जहां भरपूर रोशनी आती हो. पत्ती लगाने के लगभग 15 से 20 दिन में नया रबर प्लांट तैयार हो जाता है.

English Summary: grow plants at home one leaf looking beautiful work as air purifiers
Published on: 31 August 2024, 03:17 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now