GST में राहत से किसानों को होगा सीधा फायदा, जानें कितनी होगी बचत 15 सितंबर से महिलाओं के खाते में आएंगे 10 हजार रुपये, जानें कैसे मिलेगा लाभ गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की नई योजना, मिलेगी 50% सब्सिडी और फ्री ट्रेनिंग किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 18 November, 2024 12:00 AM IST
मुरझाने लगा है तुलसी का पौधा तो अपनाएं ये आसान उपाय (Picture Credit - Pinterest)

Tips For Basil plant: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधें को बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए अधिकतर लोग इसे अपने घरों में लगाना पंसद करते हैं. इसके अलावा, तुलसी का पौधा कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिससे इसका सेवन करने पर सेहत से जुड़े कई फायदे होते हैं. वहीं, सर्दियों में तुलसी के पत्तों का सेवन काढ़ा, दवाई या स्वादिष्ट चाय बनाने के लिए किया जाता है. वहीं, अगर तुलसी के पौधा का सही ध्यान ना रखा जाए, तो यह सूखने या गलने लगता है और कुछ ही दिनों में बेजान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के उपाय लेकर आए है.

क्यों सूखता है तुलसी का पौधा?

तुलसी का पौधा सूखने के कई कारण हो सकते हैं. जरूरत से ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, जबकि ज्यादा खाद डालने से मिट्टी की गुणवत्ता बिगड़ जाती है. अगर पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिलती, तो यह कमजोर होकर सूखने लगता है. इसके अलावा, पत्तियों पर कीड़ों का हमला या मिट्टी में छिपे हानिकारक कीट भी पौधे की सेहत पर असर डाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पॉलीहाउस में बागवानी फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बेहतर रहेगी गुणवक्ता और पैदावार!

मुरझाए तुलसी को कैसे करें हरा-भरा?

मुरझाए तुलसी को फिर से हरा-भरा करने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि इसके तने में थोड़ी सी ताजगी बची हो. आप गोबर और नीम पत्तियों का इस्तेमाल करके इसे ठीक कर सकते हैं.

गोबर का उपयोग: गोबर को सूखा कर उसका चूरा बना लें और फिर इसे तुलसी की मिट्टी में डालें.

नीम पत्तियों का उपयोग: नीम की पत्तियों को अच्छे से सूखा कर पाउडर बना लें और इसे भी मिट्टी में डालें.

इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और वह फिर से हरा-भरा होने लगता है.

सही मात्रा में पानी

अगर आप अपने घर में तुलसी के पौधे को हमेशा हरा-भरा और ताजगी से भरा देखना चाहते हैं, तो पानी देने में संयम बरतना जरूरी है. गमले की मिट्टी जब तक पूरी तरह से सूखी न हो, तब तक पौधे में पानी न डालें. खासतौर पर बारिश के मौसम में, पानी की मात्रा कम कर दें, क्योंकि इस दौरान मिट्टी में पहले से ही नमी बनी रहती है.

तुलसी के लिए सही स्थान

तुलसी के पौधे को खुली और धूप वाली जगह पर लगाना सबसे अच्छा होता है. इसे कम से कम 6 से 8 घंटे सीधी धूप की जरूरत होती है, इसलिए इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां सूरज की किरणें पौधे तक आसानी से पहुंच सकें.

English Summary: always remain full of flowers basil plant is wilting try this simple remedy
Published on: 18 November 2024, 02:39 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now