Protect Animals From Cold: सर्दी के सीजन में पशुपालकों को अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पशुओं पर बदलते मौसम का असर साफ देखने को मिलता है. जैसे-जैसे ठंड में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे पशुओं की परेशानियां भी बढ़ती जा रही है. पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुपालकों को कई तरह की चीजों का ध्यान रखना चाहिए. अगर एक बार पशु को ठंड लग गई तो मवेशियों के दूध देने की क्षमता में कमी हो सकती है. सर्दी में मवेशियों की सही तरीके से देखभाल नहीं करने से उन्हें सर्दी या फिर बुखार हो जाता है. ये ही नहीं मवेशियों का पेट भी खराब हो सकता है, जिससे वह बेहद कमजोर हो जाते हैं.
इन सब परेशानियों से पशुओं को बचाने के लिए पशुपालकों को अपने पशुओं को सर्दी से बचाना चाहिए. इसी क्रम में आज हम पशुओं को ठंड से बाचने के कुछ सरल तरीके लेकर आए हैं, जिसके लिए आपको अधिक खर्च भी नहीं करना होगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि पशुओं को ठंड से बचाने के सरल तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं-
पशुओं को ठंड से बचाने के तरीके -
जूट का बोरा
सर्दी के दिनों में पशुओं को जूट का बोरा पहनाए, जो कि उन्हें ठंड से बचाता है. यह बोरा पशुओं के शरीर को अंदर से गर्म रखता है.
पशुओं के पास रखें पुआल
पशुपालक अपने पशु को ठंड से बचाने के लिए पुआल की भी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको पुआस को पशुओं के रहने वाले स्थान के फर्श पर पुआल को अच्छे से बिछा देना है. ऐसा करने से मवेशियों को गर्मी मिलती रहेगी. क्योंकि पुआल बिछाने से पशुओं को फर्श ठंडा नहीं लगता है और वह आसानी से उसपर बैठ पर सो सकती है.
ये भी पढ़ें: इस गाय की नस्ल देती है 55 तक लीटर दूध, खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान
उचित आहार
पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुपालकों को सही व पोषण से भरपूर आहार खिलाना चाहिए. इसके लिए आप मवेशियों को महीने में कम से कम दो बार सरसों का तेल पिलाएं. ऐसा करने से पशु का शरीर अंदर से गर्म रहेगा और साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. सर्दियों के दिन में पशुओं को थोड़ा गर्म पानी पिलाएं.