RFOI Awards 2024: नीतूबेन पटेल के सिर सजा 'रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड का ताज: कृषि उद्यमिता और प्राकृतिक खेती में अद्वितीय योगदान की मिली मान्यता RFOI Awards 2024: युवराज परिहार को MFOI अवार्ड्स 2024 में मिला ‘फ़र्स्ट रनर-अप रिचेस्ट फार्मर ऑफ इंडिया’ अवार्ड MFOI Award 2024: भारत के प्रगतिशील किसानों का भव्य सम्मान समारोह, कार्यक्रम में सैकड़ों कृषकों ने लिया भाग केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 10 November, 2023 12:00 AM IST
आपके पेट्स के लिए घातक हो सकती है दिवाली. (Image Source: Pixabay)

Animal Husbandry: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही पालतू जानवरों की समस्या शुरू हो जाती है. खासकर कुत्तों और मवेशियों से जुड़ी परेशानियां थोड़ी बढ़ जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि कुत्ते शोर से डरते हैं. कुत्ते आतिशबाजी या तेज आवाज से बचने के लिए तेजी से भागते हैं या भयभीत हो जाते हैं और कहीं जाकर छिप जाते हैं, जिससे उनके कानों तक आवाज नहीं पहुंच सके. इसका असर उन लोगों पर भी पड़ता है जो डॉग लवर हैं और जिन्होंने घर पर पालतू कुत्ते पाल रखे हैं. अपने पालतू कुत्तों की इस परेशानी से वे भी चिंतत हो उठते हैं. ऐसे में पशुचिकित्सक सलाह देते हैं की दिवाली के दौरान पालतू जानवरों के आसपास पटाखे न फोड़े. इससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.

बढ़ जाती है दिल की धड़कन 

पशुचिकित्सक डॉ वी.के सिंह ने बताया कि दिवाली के दौरान अकसर देखने को मिलता है की लोग पालतू जानवरों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं, जो सही नहीं है. उनके आसपास पटाखे फोड़ने से उनकी जान पर भी खतरा बन सकता है. डॉ वी.के सिंह ने बताया कि अगर हम कुत्तों की बात करें तो वे शोर से बहुत डरते हैं. कुत्ते की सुनने की क्षमता इंसानों से 20 गुना बेहतर होती है. ऐसे में तेज आवाज सुनने पर कुत्ते को कई समस्याएं हो सकती हैं. जैसे लगातार तेज आवाज सुनने के बाद कुत्ता हांफने और कांपने लगता है. वह इधर उधर भागने लगता है.उसकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है.

ऐसे करें अपने कुत्तों का बचाव

पशुचिकित्सक डॉ. वीके सिंह ने बताया कि कुत्तों के कान बहुत संवेदनशील होते हैं.अत्यधिक शोर या आतिशबाजी की आवाज से बचने के लिए आप कुत्ते के कानों में कॉटन बॉल डाल सकते हैं. इससे उन्हें निश्चित तौर पर राहत मिलेगी. इसके अलावा अपने कुत्तों को यथासंभव कम शोर वाले स्थान पर रखें. उन्होंने बताया कि तेज आवाज और शोर से बचने के लिए बाजार में कुछ दवाइयां और स्प्रे भी उपलब्ध हैं, लेकिन वह उतने कारगर नहीं हैं.

डॉग लवर करते हैं ये घरेलू उपाय

अपने कुत्तों की सुरक्षा के लिए कई डॉग लवर कुछ घरेलू उपाय भी करते हैं. कुत्तों तक पटाखों की आवाज न पहुंचे और उन्हें परेशानी न हो इसके लिए वे उन्हें किसी शांत जगह पर लेकर चले जाते हैं. इसके अलावा वे उन्हें घर के किसी शांत स्थान पर रख देते हैं. कई डॉग लवर तो कुत्तों के कानों पर कपड़ा ही बांध देते हैं. हालांकि, ये तो सिर्फ पालतू कुत्तों के केस में होता है. बात अगर आवारा कुत्तों की करें तो ऐसी स्थिति में वे अपना स्थान बदल देते हैं. इसलिए दिवाली पर आवारा कुत्ते कहीं गायब हो जाते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें की आप दिवाली तो मनाएं, लेकिन उससे किसी को नुकसान न पहुंचाएं. किसी भी जानवर या पक्षी के पास पटाखा न फोड़ें और खासकर कुत्तों को निशाना न बनाएं.

English Summary: Diwali can be fatal for your pets if these things are not taken care of then life can be in danger Dogs scared from fireworks
Published on: 10 November 2023, 01:50 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now