PM Matsya Sampada Yojana: पिछले कुछ सालों में मछली पालन की ओर किसानों का रूझान तेजी से बढ़ा है. मछली पालन में अच्छा मुनाफा देख किसान मछली पालन को अपना रहे हैं. हालांकि, मछली पालन करना इतना भी आसान नहीं है. क्योंकि, शुरुआती तौर पर इसमें अच्छे निवेश की जरूरत पड़ती है. ऐसे में छोटे किसानों के लिए ऐसा करना कई बार मुश्किल हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए और मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों और मछुआरों की आर्थित तौर पर मदद की जाती है. ऐसे में अगर आप भी मछली पालन करते हैं या पछली पालन करने का विचार बना रहे हैं, तो ये खबर आप ही के लिए हैं. आइए आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं.
पीएम मत्स्य संपदा योजना केंद्र सरकार द्वारा देश के मत्स्यपालन प्रभाग में सुधार और मछली उत्पादन में बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई एक लाभकारी योजना है, जिसका संचालन मत्स्य विभाग, मत्स्यपालन विभाग तथा पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस योजना के माध्यम से जलीय कृषि एवं मत्स्यपालकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की और से मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को 3 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करती है. इतना ही नहीं, योजना के तहत उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाती है.
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
पीएम मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न लाभार्थियों को शामिल किया गया है, जिनकी सूची इस प्रकार है-
-
मछली किसान
-
मछुआरे
-
मत्स्य विकास निगम
-
मछली श्रमिक और मछली विक्रेता
-
संयुक्त देता समूह (JLGs)
-
मछली पालन क्षेत्र
-
स्वयं सहायता समूह (SHG)
-
मछली पालन क्षेत्र
-
मत्स्य पालन संघ
-
उद्यमी और निजी फार्म
-
मत्स्य सहकारी समितियां
-
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं अलग-अलग विकलांग व्यक्ति
-
मछली किसान उत्पादक संगठन एवं कंपनियां
-
पीएम मत्स्य संपदा योजना आवेदन हेतु पात्रता
योजना के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
-
आवेदक का आधार कार्ड
-
निवास प्रमाण पत्र
-
पैनकार्ड
-
जाति प्रमाण पत्र
-
मोबाइल नंबर
-
बैंक खाता विवरण
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
-
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.
-
योजना में आवेदन के लिए आवेदक सबसे पहले मत्स्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmmsy.dof.gov.in/ पर विजिट करें.
-
अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा.
-
यहां होम पेज पर आपको Application For Year 2024 का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
-
इसके बाद अगले पेज में आप रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक कर दें.
-
अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरकर फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
-
सारी जानकारी भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा.
-
लॉगिन के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
-
इसके बाद आपको Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-
अब आपको कुछ जानकारियां मांगी जाएगी, जिसे आपको फॉर्म में दर्ज करनी होगी.
-
अब फॉर्म जानकारी भरकर आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा.
-
इस तरह आपके प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.