किसानों की आय बढ़ाने के विकल्पों को लेकर केंद्र सरकार से साथ-साथ राज्य सरकार भी बड़े कदम उठा रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए एक पहल की शुरूआत की है. दरअसल, यूपी सरकार ने राज्य में मछली पालन को बढ़ाने को लेकर रफ्तार पकड़ ली है. इसके लिए राज्य सरकार ने एरिएशन सिस्टम/Aeration System स्थापना नाम से एक योजना भी शुरू कर दी है.
राज्य की महिला किसान जो मछली पालन कर अपनी आय व आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहती है, तो यह स्कीम उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसे में आइए सरकार की इस योजना के पहले में यहां विस्तार से जानते हैं...
60% तक मिलेगा अनुदान
राज्य की मत्स्य पालन महिलाओं को एरिएशन सिस्टम योजना के तहत सब्सिडी की सुविधा भी प्राप्त होगी. योजना के अंतर्गत सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. वही, राज्य की अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत तक अनुदान प्राप्त होगा. ताकि वह एयरेशन सिस्टम की स्थापना कर मछली पालन का उत्पादन बढ़ा सके और साथ ही अपनी आय में भी बढ़ोतरी कर सके.
मछली पालकों को मिलेगी ये सुविधाएं
राज्य की किसान महिला को मछली पालन के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी सुविधा प्राप्त होगी. जिन किसान के पास कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्टेयर तालाब में उत्पादन क्षमता है, तो उन्हें उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की यह सुविधा प्राप्त होगी. मिली जानकारी के अनुसार, महिला किसानों को 0.5 हेक्टेयर के तालाब पर 2 हॉर्स पावर के एक क्याड पेडल कील और 1 हेक्टेयर या उससे बड़े तालाब के लिए करीब 2 एरियेटर प्राप्त होंगे. ध्यान रहे कि इसके लिए महिला मछली पालकों को तालाब पर लाइट की सुविधा होना अनिवार्य है.
क्या है एयरेशन सिस्टम
एयरेशन सिस्टम मछली के तालाब के तल पर फैली हुई हवा को वितिरित करने में मदद करता है. इस सिस्टम की मदद से पानी के ऊपर गति अधिक होती है, जिसकी मदद से बाड़े में मछलियों का पानी ठंडा, साफ और ऑक्सीजन युक्त होता है.
सरकार की इस योजना में ऐसे करें आवेदन?
अगर आप भी राज्य सरकार की इस सुविधा का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 3 सितंबर 2024 तक मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.