देशभर में मौसम ने ली करवट! यूपी-बिहार में अब भी बारिश का अलर्ट, 18 सितंबर तक झमाझम का अनुमान, पढ़ें पूरा अपडेट सम्राट और सोनपरी नस्लें: बकरी पालक किसानों के लिए समृद्धि की नई राह गेंदा फूल की खेती से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रति हेक्टेयर 40,000 रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 9 September, 2023 12:00 AM IST
Chief Minister Free Annapurna Food Packet Scheme

राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की शुरुआत की, जिसमें आज के समय में हजारों-लाखों की संख्या में लोग जुड़कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार के द्वारा प्रदेश में इस मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना (Chief Minister Free Annapurna Food Packet Scheme) के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानदारों को अब फूड पैकेट वितरण के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये के स्थान पर 10 रुपये मार्जिन राशि मिलेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है.

प्रति फूड पैकेट में हुई बढ़ोतरी

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से उचित मूल्य दुकानदारों को आर्थिक सम्बल मिलेगा. उल्लेखनीय है कि पूर्व में फूड पैकेट वितरण कार्य के लिए प्रति पैकेट 4 रुपये मार्जिन राशि निर्धारित की गई थी. मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त, 2023 को योजना के शुभारम्भ समारोह में यह मार्जिन राशि बढ़ाकर 10 रुपये प्रति पैकेट किये जाने की घोषणा की थी.

इस योजना से जुड़ी सही जानकारी की अपडेट राजस्थान सरकार ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा कर दी है. ताकि लोग गलत खबर के चक्कर में आकर अपने आपको नुकसान न पहुंचा सकें.

क्या है मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना?

मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राजस्थान की निर्धन जनता को प्रति माह सरकार की तरफ से फ्री में तेल, मसाले, दाल, चीनी, नमक और अन्य कई जरूरी सामग्री के पैकेट उपलब्ध करवाएं जाते हैं. सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाना है. ताकि प्रदेश में एक भी नागरिक भूख से न मर सके. इस योजना से जुड़कर नागरिक अपना पालन-पोषण सरलता से कर सकता है.

इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

  • राजस्थान के मूलनिवासी

  • आर्थिक रूप से गरीब परिवार

  • आवेदक के पास अपना खुद का राशन कार्ड होना बेहद जरूरी है

  • आवेदक किसी भी संस्थान में सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए.

  • आवेदक की आय की1,20,000 रुपये से कम होनी चाहिए.

योजना के लिए जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड

  • राशन कार्ड

  • मोबाइल नंबर जन आधार कार्ड से लिंक हो

  • आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

ऐसे करें इस योजना में आवेदन

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी महंगाई राहत शिविर में जाकर संपर्क करना होगा.

English Summary: Shopkeepers will now get Rs 10 per packet as margin money, government approved
Published on: 09 September 2023, 05:11 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now