कमाल का है ये जुगाड़ कृषि यंत्र! जो काम पहले 10 दिनों में होता था, अब वो घंटों में होता है खत्म स्वरोजगार के खुलेंगे रास्ते! राज्य सरकार देगी 25 लाख तक ब्याज मुक्त लोन, जानें शर्तें और आवेदन प्रक्रिया सिर्फ 436 रुपए में पाएं 2 लाख का बीमा! जानिए क्या है सरकार की योजना, फायदे और आवेदन प्रक्रिया किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ Diggi Subsidy Scheme: किसानों को डिग्गी निर्माण पर मिलेगा 3,40,000 रुपये का अनुदान, जानें कैसे करें आवेदन फसलों की नींव मजबूत करती है ग्रीष्मकालीन जुताई , जानिए कैसे? Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Tarbandi Yojana: अब 2 बीघा जमीन वाले किसानों को भी मिलेगा तारबंदी योजना का लाभ, जानें कैसे उठाएं लाभ? Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 15 May, 2025 12:00 AM IST
अब 25 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन (Image Source: Freepik)

Mukhyamantri Swarojgar Yojana Update: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. राज्य में रोजगार बढ़ाने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी सरकार के द्वारा ब्याज मुक्त लोन की सुविधा दी जा रही है. दरअसल, अब युवा राज्य सरकार की योजनाओं के तहत खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन ले सकते हैं.  

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ (Mukhyamantri Swarojgar Yojana) में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है. आइए इस पहल के बारे में जानते हैं...

90 फीसदी तक ब्याज फ्री लोन

वर्तमान में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत युवाओं को 5 लाख रुपये तक का प्रोजेक्ट लगाने की अनुमति है, जिसमें 90 फीसदी तक ब्याज फ्री लोन मिलता है. इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ इस वित्त वर्ष के पहले महीने में ही 50 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. इस योजना से प्रेरित होकर अब मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को उत्तर प्रदेश सरकार और भी व्यापक रूप देने की तैयारी है. इसके तहत अब युवाओं को 25 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देने का प्रावधान किया जा रहा है.

अब 1 करोड़ तक का प्रोजेक्ट संभव

राज्य सरकार का प्लान है कि प्रदेश के उद्योग क्षेत्र में 25 लाख रुपये और सर्विस सेक्टर में 10 लाख रुपये की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तक किया जाए. इसके साथ ही, 25% मार्जिन मनी सरकार की ओर से दी जाएगी, जो 2 साल तक सफल व्यापार संचालन पर सब्सिडी में बदल जाएगी. उदाहरण के लिए, अगर कोई उद्योग के लिए 25 लाख रुपये का प्रोजेक्ट लगाता है, तो उसमें से 6.25 लाख रुपये सरकार देगी. वहीं, सर्विस सेक्टर में यह सहायता 2.5 लाख रुपये तक होगी.

योजना का लाभ इन्हें मिलेगा

  • आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
  • उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है.
  • कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है.
  • आवेदक कभी बैंक डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
  • सामान्य वर्ग के लिए 10% और पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति-जनजाति, महिलाएं और अल्पसंख्यकों को सिर्फ 5% निवेश करना होगा.

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड/पत्रिका

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर योजना के लिए सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • उद्योग एवं व्यवसाय संबर्धन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. यहां होम पेज खुलेगा.
  • होम पेज पर “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जहां आवेदन फॉर्म उपलब्ध रहेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे — नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, जनपद, राज्य, योजना का नाम आदि दर्ज करें.
  • सभी जानकारियां भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें. योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट पर विजिट करें.
English Summary: self-employment UP government Scheme interest-free loan up to 25 lakh know conditions and application process
Published on: 15 May 2025, 11:12 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now