भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) जिसे SBI के नाम से भी जाना जाता है. वह कोरोना काल में छोटे व्यापारियों (Small Businessman) को 1 घंटे से भी कम में 10 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन दे रहा है. बैंक यह लोन केंद्र सरकार (Central Government Scheme) द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PM-Mudra Loan Scheme) के तहत दे रहा है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि छोटे कारोबारियों की आर्थिक परेशानियों (Financial Situation) को कुछ हद तक समाप्त किया जाए और उनके करोबार को आगे बढ़ाया जा सकें.
इसलिए एसबीआई ने ट्विटर (Twitter) के जरिए अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि अब आप मुद्रा लोन (Mudra loan) आसानी से घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ जानकारी देनी होंगी जिसके बाद आपको महज 59 मिनट में 10 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट (SBI Official Website) के अनुसार, इसकी ब्याज दर (Interest Rate) 8.5 फीसद से शुरू होगी.
PM-Mudra Yojana क्या है ? (What is PM-Mudra Scheme)
मुद्रा (MUDRA) शब्द माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development And Refinance Agency) से बना है. इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा. इस योजना के तहत लोन लेने पर किसी भी तरह की गारन्टी (Loan Guarantee) की जरूरत नहीं है. इस योजना से रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा जो अपने कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं.
PM-Mudra लोन के प्रकार (Type of PM- Mudra loan)
-
शिशु लोन (Shishu Loan) - शिशु ऋण के तहत 50 हज़ार तक के ऋण दिए जा सकते हैं.
-
किशोर लोन (Kishor Loan) - किशोर ऋण के तहत 50 हज़ार के ऊपर और 5 लाख रुपए तक के ऋण भी दिए जा सकते हैं.
-
तरुण लोन (Tarun Loan) - तरुण लोन के तहत 5 लाख रुपय से ऊपर और 10 लाख रुपए तक के ऋण दिए जा सकते हैं.
PM-Mudra Yojana के आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (How to Apply PM-Mudra Scheme)
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए आपको इन जरूरी दस्तावेज को देने होंगे -
-
पहचान पत्र - पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर ID कार्ड या पासपोर्ट देना होगा.
-
लोन प्राप्त करने हेतु- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट और बिजली का बिल में से कुछ भी दे सकते हैं.
-
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने वाला व्यक्ति जो भी व्यवसाय खोलना चाहता है. उससे संबंधित लाइसेंस पंजीकरण प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज भी देने होंगे.
-
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना के अंतर्गत आवेदक को वित्त वर्ष के दौरान बिक्री और मुनाफे घाटे का ब्यौरा भी देना होगा. अगर व्यक्ति किसी भी कंपनी या किसी भी व्यवसाय से साझेदारी करता है तो उसे वह कॉपी भी देनी होगी.
-
आवेदक को आवेदन करने के दौरान अपने दो फोटो भी देने होंगे यदि वह किसी और के साथ साझेदारी कर रहा है, तो उसे साथ में उसके भी दो फोटो देने होंगे.
-
ये सारे दस्तावेज के जरिए आप एसबीआई की वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको PM-Mudra लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप नीचे दिए गए अपने राज्य के हिसाब से जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
PM-Mudra टोल फ्री नंबर (PM- Mudra Scheme Toll Free No.)
नेशनल (National) : 1800 180 1111 और 1800 11 0001
उत्तर प्रदेश (UP) : 18001027788
उत्तराखंड (Uttarakhand) : 18001804167
बिहार (Bihar) : 18003456195
छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) : 18002334358
हरियाणा (Haryana) : 18001802222
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) :18001802222
झारखंड (Jharkhand) : 1800 3456 576
राजस्थान (Rajasthan) : 18001806546
मध्यप्रदेश (Madhyapradesh):18002334035
महाराष्ट्र (Maharashtra):18001022636
ये खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता, मिलने वाली सुविधाएं और जरूरी दस्तावेज क्या – क्या है?