सिर्फ 10 एकड़ में 180 प्रकार की विभिन्न फसलें उगाकर अच्छी मोटी कमाई कर रहे अजय जाधव, पढ़ें इनकी संघर्ष की कहानी Small Business Ideas: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई! बिहार को ‘मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना’ के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिला ‘प्रशस्ति पत्र’ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Top Agriculture Business Ideas: कृषि क्षेत्र के कम निवेश वाले टॉप 5 बिजनेस, मिलेगा बंपर मुनाफा! Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 29 January, 2021 12:00 AM IST
सांकेतिक तस्वीर

बागवानी में अपना करियर खोज रहे युवाओं के लिए बिहार सरकार नई सौगत लेकर आई है. राज्य की नीतीश सरकार ने भवन निर्माण विभाग के उद्यान प्रमंडल, पटना में मालियों को भर्ती करने का फैसला किया है.

25 हजार होगा वेतन

फैसले के मुताबिक इस साल करीब एक हजार मालियों की नियुक्ति पटना प्रमंडल में होगी. सरकारी एलावेंस के साथ-साथ मालियों को करीब 25 हजार रुपये प्रतिमाह के वेतन पर रखा जाएगा. इनकी तैनाती मुख्य रूप से पटना के सभी पार्कों, सरकारी गार्डनों एवं सरकारी भवनों में होगी.

जल्दी बनेगी नियमवली

गौरतलब है कि 20 नवंबर, 2019 में ही राज्य की कैबिनेट ने एक हजार मालियों को स्थायी पद सृजित करने की मंजूरी दी थी. इसके बाद इस पर प्रक्रिया पर लगातार काम किया जा रहा था और अब नीतीश सरकार उद्यान प्रमंडल, पटना में इसकी नियमावली बनाने में जुटी हुई है.

राज्य कैबिनेट में होगी मंजूरी

इस नियमावली को जल्दी ही राज्य कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जाएगा और मंजूरी के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें कि बिहार राज्य में सरकारी पार्कों और सरकारी उद्यानों की देखरेख के लिए मालियों की कमी लंबे समय से चल रही है. 1999 में 747 स्थायी माली नियुक्त किए गए थे, जो घटकर 2010 में 249 रह गए थे और 2020 में 100 मालियों के रिटायरमेंट के बाद अब संख्या बहुत कम रह गई थी.

कई अन्य सुविधाएं भी

मालियों को कई तरह की सरकारी सुविधाएं भी सरकार देगी, जैसे- मूल वेतन के अलावा अलग से महंगाई भत्ता, एचआरए, मेडिकल सुविधाएं और टीए आदि. वैसे बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, वन एवं जल वायु परिवर्तन विभाग आदि को मिलाकर कुल 1533 नए पदों पर भर्तियां निकालने का फैसला हआ है.

स्मार्ट सिटी पटना बनाने का हो रहा प्रयास

माना जा रहा है कि स्मार्ट सिटी रैंकिंग मे पटना राजधानी के गिरते हुए ग्राफ को देखते हुए इतने पदों पर भर्तियां निकाली गई है. बता दें पटना को स्मार्ट सिटी रैंकिंग में 100 में से 35 वां स्थान प्राप्त (2020 में) हुआ था.  

English Summary: Recruitment for 1000 posts for horticulture department in Bihar
Published on: 29 January 2021, 09:09 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now