किसान दिन-रात मेहनत करने के बाद खेतों में फसलों को लहलहाता है. खेतों में फसल लहलहाने के लिए जुताई, बुवाई और सिंचाई (tillage, sowing and irrigation) तीनों का ही अहम रोल है. भारत में अभी भी ऐसे कई क्षेत्र हैx, जहां पानी की समस्या बनी रहती है. ऐसा भी देखा जाता है कि कहीं पानी ही पानी है और कहीं सूखा ही पड़ा हुआ है. किसानों की फसलों की सिंचाई अच्छी तरह हो, तो फसल भी बेहतर मिलती है, जो उनकी आय को बढ़ाने में मदद करती है. ऐसे में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PM Krishi Sinchai Yojana) किसानों के लिए काफी कारगर है. तो आइये इस योजना की पूरी जानकारी देते हैं.
पीएम कृषि सिंचाई योजना की जानकारी (Information about PM Krishi Irrigation Scheme)
भारत सरकार जल संरक्षण और उसके प्रबंधन को उच्च प्राथमिकता देने के लिए हमेशा ही आगे रहती है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) को सिंचाई के कवरेज के लिए 'हर खेत को पानी' (Har Khet Ko Pani) और जल उपयोग में सुधार लाने की दृष्टि से तैयार किया गया है. यह योजना को माननीय प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में 1 जुलाई, 2015 को मंजूरी मिली.
पीएम कृषि सिंचाई योजना के उद्देश्य (Objectives of PM Krishi Sinchai Yojana)
-
खेत पर पानी की भौतिक पहुंच बढ़ाना और 'हर खेत को पानी' के तहत खेती योग्य क्षेत्र को बढ़ाना.
-
उपयुक्त प्रौद्योगिकियों और प्रथाओं के माध्यम से पानी का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए जल स्रोत का एकीकरण, वितरण और इसका कुशल उपयोग.
-
उपलब्धता बढ़ाने के लिए कृषि जल उपयोग में सुधार करना
-
सटीक - सिंचाई और अन्य जल बचत प्रौद्योगिकियों को अपनाने में वृद्धि
-
मिट्टी और जल संरक्षण, भूजल के पुनर्जनन, अपवाह को रोकने, आजीविका के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए वाटरशेड
-
दृष्टिकोण का उपयोग करके वर्षा सिंचित क्षेत्रों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना.
किसको मिलेगा पीएम कृषि सिंचाई योजना (Who will get PM Krishi Sinchai Yojana)
-
जिन किसानों के अपने खेत हैं, वो इसका लाभ उठा सकते हैं.
-
जो किसान लीज़ पर जमीन लेकर खेती करते हैं, वो भी इस योजना के पात्र हैं. बस शर्त इतनी है कि आप उसमें 7 साल से काम कर रहे हों.
-
इस योजना का लाभ सभी मान्यता पर्याप्त संस्थाओं को भी मिलेगा.
पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents for PMKSY)
-
आधार कार्ड
-
पहचान पत्र के लिए कोई प्रमाण पत्र
-
जमीन के कागज़ात
-
जमीन की जमाबंदी
-
बैंक खाता डिटेल
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
मोबाइल नंबर
पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for PM Krishi Sinchai Yojana)
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmksy.gov.in/ पर जाएं.
-
होम पेज से लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
अब आप अपने नाम और ईमेल आईडी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं.
-
अब प्रासंगिक लिंक का चयन करें.
-
पीडीएफ दिशानिर्देश से जानकारी प्राप्त करें और आवेदन करें.